आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन के संबंध में आज आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के अंतर्गत प्रदेश के तीन जिलों में 13 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। इनमें इलाहाबाद में 9, फतेहपुर तथा आगरा में दो-दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।
इलाहाबाद में 272 ली0 अवैध मदिरा जब्त की गयी है। फतेहपुर में 4 पेटी तैयार अवैध देशी शराब के पौवे, 15 हजार से अधिक नकली होलोग्राम, बुलेट मार्का देशी शराब के नकली लेबिल और खाली शीशियां और ढक्कन, 20 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद हुई है तथा मारूती 800 वाहन संख्या यू0पी0-71ए/2754 पकड़ी गयी है। इन अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं तथा गैंगगेस्टर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार आगरा में फतेहपुर चेक पोस्ट की चेकिंग के दौरान देशी शराब के 48 पौवे फार सेल इन राजस्थान बराबद किये गये है तथा मोटर साईकिल संख्या यू0पी0/80 वाई-5275 पकड़ी गयी है।
आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन की कार्यवाही में जिलों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज कुल 16,250 वालराइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि हटाने की कार्यवाई की गयी। जिसमें वालराइटिंग के 1361, पोस्टर के 6065, बैनर्स के 3387 तथा अन्य प्रकरणों में 5437 मामलों में कार्यवाई की गयी। आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 167150, वालराइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि मामलों में बड़े पैमाने पर कार्यवाई की गयी तथा अब तक 63 हजार से अधिक जगहो पर सार्वजनिक सम्पत्ति का विरूपण हटाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com