भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री विनोद जुत्शी ने आज प्रदेश में आसन्न विधान सभा चुनावों के परिपेक्ष्य में प्रदेश के मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, आई0जी0, डी0आई0जी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों कांफ्रेंसी कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव संहिता के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाये।
आज यहाँ योजना भवन में आयोजित वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उप निर्वाचन आयुक्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चुनावों के दौरान पुलिस बल की तैनाती पर्याप्त संख्या में की जाये। उन्होंने रिटर्निग आफीसर, ए0आर0ओ0, मतदान कर्मिकों की ट्रेनिंग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखी जाये।
श्री जुत्शी ने प्रदेश में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन के अंतर्गत वालराइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि हटाने की कार्यवाई की जाये तथा अवैध अस्लहों तथा कारतूसों को जब्त किया जाये। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार राकेश सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com