भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि डा0 सचान की हत्या को ’’खुदकुशी,, साबित करना कांगे्रस-बसपा के राजनैतिक, अपराधिक, घोटालों में गठजोड़ का शर्मनाक प्रमाण है। श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस एवं उसकी केन्द्र सरकार के निर्देश एवं आदेश पर सी0बी0आई0 ने मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को क्लीन चिट देने के उद्देश्य से ’’डा0सचान की हत्या को खुदकशी,, साबित करने की साजिश ’’सुश्री मायावती एवं राहुल गांधी,, के बीच बेगुनाह लाशों पर ’’राजनैतिक डील,, है। डा0 सचान की हत्या पर बसपा के पहले से दिए जा रहे खुदकुशी के तर्क पर कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने मुहर लगाई है।
श्री नकवी ने आरोप लगाया कि इस शर्मनाक डील के ’’डीलर,, की भूमिका कांगे्रस महासचिव श्री दिग्विजय सिंह ने निभाई है। जिसके पीछे बुरी तरह से डगमगा चुके केन्द्र के कांगे्रसी सिंहासन को बसपा की बैशाखी से बचाना है।
श्री नकवी ने कहा कि सुश्री मायावती सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार पर केन्द्र एक के बाद एक लीपापोती एवं क्लिन चिट इस बात का प्रमाण है कि ’’कांगे्रस एवं बसपा भ्रष्टाचार एवं घोटालों के बराबर के भागीदार हैं,, इसलिए एक दूसरे को बचाने के लिए शर्मनाक गठजोड़ कर चुके हैं।
श्री नकवी ने कहा कि कांगे्रस एवं श्री राहुल गांधी मनरेगा को महाघोटाला बताने के बाद बिना किसी जांच, कार्रवाई, जवाब देही के, 1200 करोड़ का बसपा सरकार को नया पैकेज देते हैं, बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले पर अपराधिक चुप्पी साधकर घोटालों के अपराधियों को बचाने में लग जाते हैं। बंुदेलखंड एवं प्रदेश के अन्य योजनाओं में घोटालों पर बसपा सरकार के खिलाफ केन्द्र सरकार कार्रवाई के बजाए, कांगे्रस अपने राजनैतिक नफे-नुकसान का हिसाब-किताब कर रही है।
श्री नकवी ने कहा कि केन्द्र सरकार को घोटालों, भ्रष्टाचार, मंहगाई पर समर्थन देने के बदले इससे पूर्व भी सुश्री मायावती को ताज कारीडोर में केन्द्र सरकार क्लीन चिट दे चुकी है एवं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को खत्म करने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी के आश्वासन का सुश्री मायावती जी खुद खुलासा कर चुकी हैं। कांगे्रस-सपा-बसपा भ्रष्टाचार और अपराध की एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। जिनका भ्रष्टाचार, घोटाला, अपराध साझा कार्यक्रम है। इन चुनावों में जनता की अदालत इस देश में लुटेरों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों का ’’कोर्ट मार्शल,, करेगी।
श्री नकवी ने कहा कि चुनावों में हार से पूर्व बसपा सरकार के महाघोटालों की कई महत्वपूर्ण फाइलें एवं दस्तावेज गायब हो रहे हैं, केन्द्रीय ऐजेेन्सियां, भाजपा की शिकायतों पर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसके विपरीत भ्रष्टाचार घोटालों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट करने, गायब करने का नजारा हाथ पर हाथ रखकर देख रहे हैं। यह सब कुछ बसपा-कांगे्रस की भ्रष्टाचार पर डील का हिस्सा है।
श्री नकवी ने कहा कि डा0 सचान की दर्दनाक हत्या के पाप को खुदकुशी साबित करना ’’कांगे्रस-बसपा,, के लिए राजनैतिक खुदकुशी साबित होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com