आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन कडाई से करायें- मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात तथा पुलिस महानिरीक्षक पी0के0 तिवारी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु आहूत बैठक में जिलेवार किये गये कार्यो की गहन समीक्षा की और निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करायें। निर्वाचन का कार्य लोकतंत्र में महत्वपूर्ण और पवित्र कार्य है। निर्वाचन कार्य स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हर स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का नियमित अध्ययन करें और वांछित सूचनाएं निर्वाचन आयोग और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्परता से सुलभ करायें।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर टेलीफोन नम्बर सहित कम्युनिकेशन प्लान तत्परता से बनायें । किसी भी स्तर पर संवाद हीनता की स्थिति नही रहनी चाहिए। एस0डी0एम0 तथा सी0ओ0 अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी तथा खण्ड विकास अधिकारी आदि के साथ मतदान केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण कर संवेदन शीलता का आंकलन करते रहें।
मण्डल के सभी जिलों के जिला सिक्युरिटी प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, थाना मोबाइल, क्लस्टर मोबाइल, वैरियर्स की स्थापना, अन्र्तराज्यीय तथा अन्तर जनपदीय सीमाओं पर सतर्कता, मतदान केन्द्रो की संवेदनशीलता आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये।
बैठक में अवगत कराया गया कि सभी जनपदों में वीडियों निगरानी टीमों, व्यय लेखा निरीक्षा टीम, फ्लाईंग स्कवाइड, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति, आदि का गठन कर दिया गया है और प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पर अभी से सत्त कडी नजर रखी जा रही है और नियमानुसार व्यय का आंकलन प्रत्याशी के व्यय विवरण में सम्मिलित किया जायेगा। आचार संहिता का उल्घंन करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु टीमें गठित कर दी गई है। निर्वाचन के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उडन दस्ते बनाये गये है।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिलों में स्थापित कन्ट्रोल रूम या अन्य माध्यमों, मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों, आयोग से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमें बनाकर तत्परता से उनके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बैठक में व्यय अनुवीक्षण ,नियन्त्रण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण सेल तथा व्यय अनुवीक्षण प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। बैठक में धारा 144 के प्राविधानों का कडाई से अनुपालन, शस्त्र जमा कराने, धारा 107/116 की कार्यवाही गत निर्वाचन में चुनावी हिंसा के दृष्टिगत कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान, जिलाधिकारी फिरोजाबाद सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मथुरा एन.जी. रविकुमार, जिलाधिकारी मैनपुरी रणवीर प्रसाद, डीआईजी आगरा असीम अरूण सहित जनपदों के एस.एस.पी तथा निर्वाचन से जुडे अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com