भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि भ्रश्टाचार, अपराध, सरकारी धन की लूट में शामिल मंत्रियों/सांसदों व भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त अधिकारियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करने हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की कि यदि वह निष्पक्ष चुनाव कराना चाहते हैं व चुनावों में काले धन के प्रभाव को ईमानदारी से रोकना चाहते हैं तो भ्रष्टाचार, अपराध और घोटालों में फंसे सभी मंत्रियों/सांसदों व सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों के चुनाव लड़ने पर सख्ती से रोक लगाएं।
श्री तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद उ0प्र0 में आज तक के इतिहास में कभी भी किसी सरकार में इतने अधिक मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में न तो हटाए गए न ही अपराधिक कृत्यों में जेल गए और सजायाफ्ता हुए। प्रदेश प्रवक्ता ने ऐसे सभी लोगों व उनके पत्नी/पुत्र/पुत्री को चुनाव से दूर रखे जाने हेतु चुनाव आयोग से ऐतिहासिक निर्णय लेने की बात कही। श्री तिवारी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चुनाव में काले धन के प्रयोग को रोका जाना अति आवश्यक है और यह तभी संभव है जब अपराध, भ्रष्टाचार व घोटालों के आरोपियों व उनके परिवारों को चुनाव प्रक्रिया से सख्ती से दूर कर दिया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com