Categorized | आगरा

बटेश्वर में इनटैक की टीम द्वारा सर्वेक्षण

Posted on 29 December 2011 by admin

bateshwar-templeप्रथम चरण में जीर्णोद्वार हेतु तीन मन्दिर चिन्हित

बटेश्वर हैरिटेज मैनेजमेन्ट एण्ड डवलपमेन्ट कमेटी के 25 जनवरी 2011 से गठन के पश्चात से मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठकों का आयोजन कर बटेश्वर
के प्राचीन मन्दिर-घाटों आदि के संरक्षण हेतु गहन प्रयास किये जा रहें हैं। मण्डलायुक्त की पहल पर इनटैक (प्छज्।ब्भ्) आगरा चैप्टर द्वारा बटेश्वर के संरक्षण एवं हैरिटेज प्रबन्धन पर तैयार किये गये विजन डाक्यूमेन्ट को कमेटी द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। इन्टैंक नई दिल्ली द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैैयार करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
इनटैक टीम ने बटेश्वर के 40 मन्दिरों का सर्वेक्षण किया है और बटेश्वर विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त प्रथम चरण में तीन मन्दिरों-भीमेश्वर महादेव, नर्मदेश्वर महादेव, राजेश्वर महादेव को संरक्षण हेतु चुना गया है। ये मन्दिर महा आरती स्थल के ठीक पीछे स्थित हैं। इनटैक टीम में  मिर्जा रागिनी इप्तिशी,आर0पी0सिंह तथा काउन्सिलिंग आर्किटेक्ट ने व्यापक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया है।
इनटैक के आर0पी0 सिंह ने बताया कि 15 दिन में कार्याे के आगणन प्रस्तुत कर दिये जायेगें। प्रथम चरण के इन तीन मन्दिरों के संरक्षण का कार्य स्थानीय बटेश्वर विकास ट्रस्ट द्वारा कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया है कि बटेश्वर में मन्दिर , घाट तथा वाटर फ्रन्ट के सूचीबद्ध किये गये 108 निर्माणों को रेस्टोर करने का प्रारम्भिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बटेश्वर मेला एक प्राचीन मेला है। सन् 1840 से जिला प्रशासन द्वारा मेले का प्रबन्ध किया जा रहा है। वर्तमान में लगभग 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आयोजित बटेश्वर मेला आयोजन एवं प्रबन्ध जिला पंचायत आगरा द्वारा किया जा रहा है। मेले में बडी संख्या में पशुओं का क्रय-विक्रय होता है।
बटेश्वर मेले में प्राचीन काल से ही बडी संख्या में श्रद्वालु आते रहे हैं। सन् 1884 के गजेटियर में एक लाख 50 हजार व्यक्तियों की सूचना दर्ज है।
।े मंतसल ंे 1884 जीम हं्रमजजममत दवजमक श्ज्ीम चमतेवदे चतमेमदज वद जींज कंल ींअम इममद बंसबनसंजमक ;उंपदसल इल ंबजनंस बवनदजपदह द्ध जव दनउइमत 1ए50ए000 ंदक जींज पे चतवइंइसल ंद ंअमतंहम ंजजंदकमदबमण्श्
श्री अभिजात ने बताया कि बटेश्वर  में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए अनेक योजनाएं लागू की गई जिनके सार्थक परिणाम मिले हैं। इस वर्ष महाआरती, मेले मे हार्स शो आदि में विदेशी पर्यटकों ने भी रूचि दिखाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in