छत्तीस घण्टे बीत जाने के बाद भी कल प्रातः हुई प्राचार्य एवं गार्ड की हत्या का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है। बताते चले कि थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत सीताकुण्ड के पास स्थित गनपत सहाय डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रताप बहादुर सिंह एवं उनके गार्ड सुरेश बहादुर की कल शुक्रवार को प्रातः 7.30 पर कुछ पेशेवर हत्यारों ने घेर कर गोलियों से छलनी कर दिया, जब वह अपने गनर के साथ अवध विश्वविद्यालय द्वारा बैक परीक्षा को संचालित करने के लिए गनपत सहाय डिग्री कालेज के महिला शाखा को अपने आवास से जा रहे थे। इस हत्या के विरोध में डा0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। प्रदेश भर के डिग्री कालेज के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चेतावनी देते हुए चले गये कि यदि इस दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा आगामी चैबीस घण्टे के अन्दर नहीं हो जाता तो ऐसा आन्दोलन किया जायेगा कि प्रदेश सरकार ने सोचा भी नहीं होगा। छात्रों ने हत्या के विरोध में पुतला भी फूॅका था। किसी अनहोनी घटना के भय से पुलिस प्रशासन ने नगर के संवेदनशील स्थानों एवं प्रमुख चैाराहों पर पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है। जनमानस में चर्चा आम है कि हत्यारों का पता प्राचार्य के मोबाइल फोन पर आने वाली धमकियों के रिकार्ड से हो जायेगा जिसे पुलिस अधीक्षक ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्राचार्य की हत्या का राज सही मायने में पता नहीं चल सका है। सूत्रांे की माने तो हत्यारों की खोज में नामजद अभियुक्त की तलाश में पुलिस सम्भावित स्थानों पर दबिश डाल रही है आज शाम तक कुछ उपलब्धि प्राप्त होने की सम्भावना है। जानकारी के लिए जब पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि आज रात तक हत्यारे पकड़़़ लिए जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com