नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज सेवानिवृत्त आईएएस श्री शशिकान्त शर्मा, ाएवं बसपा, कांग्रेस, भारतीय जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों और उत्तर प्रदेश सर्व समाज व्यापार मण्डल के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के सिद्धान्तों एवं विचारों से प्रेरित होकर दल की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का भरोसा दिलाया। समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनावों में बहुमत में आएगी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुरर्हमान बबलू, लखनऊ पूर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती जूही सिंह भी मौजूद थी।
आज सदस्यता ग्रहण करनेवालों में श्री नासिर अली सिद्दीकी (लखनऊ) श्री वीरन्द्र कुमार मौर्य वीरू लखनऊ, तथा श्री रमेश चतुर्वेदी (इलाहाबाद) बसपा छोड़कर आए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभ्ेााग के पूर्व प्रदेश संयोजक हाजी मुहम्मद अनवर खान (बहराइच) तथा श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह जीतू, निवर्तमान अध्यक्ष जिला कांग्रेस बहराइच ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इनमें जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हैं। श्रीमती उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी की प्रदेश महामंत्री श्रीमती ममता जिन्दल (लखनऊ) भी समाजवादी पार्टी की सदस्य बन गई है।
उत्तर प्रदेश सर्व समाज व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार व्यापार मण्डल श्री राजेश सोनी के नेतृत्व में आज श्री हरिश्चन्द्र गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ट्रंास गोमती) श्री कमलेश गुप्ता (अध्यक्ष स्वर्ण जयंती से0 17 मार्केट), श्री अनिल सिंह मिटू सिंह (महामंत्री क्षत्रिय एकता महासभा) श्री मनीष खरे (उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा) तथा शाइन हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ के सैकड़ों सदस्यों और पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com