उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए घोषित चुनाव तिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि हमें खुशी इस बात की है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथियां घोषित करने के साथ ही साथ चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी है। डाॅं0 जोशी ने कहा कि अब देश की सबसे भ्रष्ट मायावती सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि अब जब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है ऐसे में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदेश में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराये।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि चुनाव आयोग की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि वह मायावती शासनकाल में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के इशारे पर विभिन्न जिम्मेदार पदों पर तैनात भ्रष्ट, अक्षम व बसपा कैडर के अधिकारियों, जिनके ऊपर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ गया था, को तत्काल उनके पदों से हटाकर स्वच्छ, ईमानदार एवं निष्पक्ष अधिकारियों की तैनाती करते हुए प्रदेश में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए कंाग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है और आने वाले चुनावों में कंाग्रेस अपनी सहयोगी दल के साथ मिलकर निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम का उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री रामकुमार भार्गव, पूर्व एम0एल0सी0 एवं मीडिया समन्वयक श्री सिराज मेंहदी, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रदीप श्रीवास्तव, ने भी स्वागत किया।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता गैर कंाग्रेसी सरकारों के दौरान इस बात को भली प्रकार से समझ चुके हैं कि उत्तर प्रदेश का विकास केवल कंाग्रेस पार्टी ही कर सकती है और वे निश्चित रूप से इस बार जाति एवं धर्म के आधार पर मतदान नहीं करेंगे। विकास एवं बेरोजगारी को दूर करने वाली एक सशक्त सरकार जो कि कंाग्रेस ही दे सकती है के पक्ष में अपना मतदान कर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर विकास की राह पर ले जाने को तैयार करेंगे। मतदाताओं को यह पूर्ण विश्वास है कि माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक बार पुनः अपनी खोई हुई गरिमा को प्राप्त कर लेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com