Categorized | लखनऊ.

वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन में राजनीतिक दलों को सम्मान के बदले सहयोग का आहवाह्न

Posted on 22 December 2011 by admin

dsc_0209वैश्य उम्मीदवारों का तन-मन-धन से सहयोग करेगा समाज

वैश्य बिरादरी का एक प्रतिनिधि सम्मेलन आज लखनऊ के कैपिटल सेन्टर में सम्पन्न हुआ। इसमें प्रदेश भर से आए वैश्यों के अनेक उपवर्गों के प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की। वैश्य स्वाभिमान  समाचार पत्र के प्रबन्ध सम्पादक डा. नीरज बोरा द्वारा आहूत इस सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर चर्चा एवं एकजुटता के बाद प्रस्ताव पारित किए गए।
पिछड़ा वर्ग आयोग की सहमति के बाद भी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में दोसर, अग्रहरि, ओमर, ओनाय, केसरवानी, अयोध्यावासी, गुलहरे, बरनवाल, रौनियार आदि वैश्यों को पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किए जाने का रोष विभिन्न वक्ताओं ने प्रकट किया। यह तय हुआ कि जो भी राजनीतिक दल इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा उसे समाज समर्थन में वरीयता देगा। बृजेश गुप्ता ‘चंचल’ ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया।
निकाय चुनावों के मद्ेनजर प्रदेश के सभी वार्डों में वैश्य प्रत्याशी खड़ा कर एकजुट हो उसके समर्थन में मतदान करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया ताकि मतों की गिनती के बलबूते राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का अहसास कराया जा सके। इस सन्दर्भ में एल्डिको ग्रुप के चेयरमैन एस.के. गर्ग ने समाज को हर प्रकार से सहयोग देने की वचनबद्धता दोहराई।
सेतु निगम के पूर्व उपाध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने राजनीति में समाज की घटती भागीदारी पर चिन्ता जताते हुए वैश्यों से सभी पार्टियों में टिकट के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने का आह्वान किया।
आयोजन समिति के मनीष खेमका ने बताया कि सम्मेलन में माॅरीशस के राष्ट्रपति द्वारा विमोचित वैश्य स्वाभिमान पाक्षिक के प्रकाशित सभी अंकों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले 50 से अधिक स्वजनों का सम्मान भी किया गया। मंच का संचालन बिन्दू जैन और स्वागत संबोधन कनुप्रिया ने किया।
सम्मेलन में पूर्व महापौर डा. दाऊजी गुप्त, पूर्व विधायक डी.पी.बोरा, स्वतंत्रता सेनानी राम अवतार अग्रवाल, डा. वीना बंसल, पूर्व पुलिस महानिदेशक के.के. बंसल, एल्डिको गु्रप के चेयरमैन एस.के. गर्ग, पूर्व राज्यमंत्री नानकदीन भुर्जी, सुधीर हलवासिया, अमरनाथ अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मनीष खेमका, चन्द्रकिशोर रस्तोगी, लोकराम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जगप्रसाद गुप्ता, भारीरथ पचेरीवाला, कनुप्रिया, बिन्दू बोरा, नवीन जायसवाल, रश्मि जायसवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, डा. अजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, जगदीश अग्रहरि, जे.पी. गुप्ता, के.सी. गुप्ता, गिरीश गुप्ता, महेश साहू, दिलीप साहू, प्रदीप गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in