ग्राम प्रधानों को मिलेगा सौर ऊर्जा पर परिक्षण
यू0पी0 नेडा द्वारा तीन दिवसीय सोलर सक्सपो-2011 का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर तक रोजविला संजय प्लेस पर किया जा रहा है इस सोलर मेले में प्रत्येक दिन पांच पांच विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों की गोष्ठी एवं सौर ऊर्जा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
परियोजना अधिकारी नेडा अतुल जैन ने बताया कि जन सामान्य के लिए मेला प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क खुलेगा।
उन्होंने बताया कि सोलर मेले में जनपद के ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण एवं गोष्ठी के दो सत्र शैक्षिक एवं प्रायोगिक होगंे। ग्राम प्रधानों के लंच की भी व्यवस्था की गयी है। ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण सत्र प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को विकास खण्ड बाह, पिनाहट, जैतपुर कलां, फतेहाबाद तथा शमशाबाद 24 दिसम्बर को खेरागढ, सैंया, जगनेर,एत्मादपुर, खंदौली और 25 दिसम्बर को बरौली अहीर, अकोला, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा विकास खण्ड के प्रधान भाग लेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com