मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा में सामाजिक सहभागिता हेतु सारथी अभियान का शुभारम्भ (लांच) किया। मण्डलायुक्त की पहल पर सारथी अभियान की आगरा जनपद में अभिनव योजना लागू हुई है। आज शुभारम्भ के अवसर संस्थाओं की ओर शपथ पत्र देकर 50 विद्यालयों को अंगीकृत किया गया।
श्री अभिजात ने कहा कि अभियान में आर्थिक सहयोग की अपेक्षा नही हैं। केवल इन विद्यालयों के संचालन में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए उत्साह के साथ आगे आकर सहयोग करें ताकि व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आये। उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि इन बच्चों की न केवल देखभाल करें और अपना स्नेह दें और मार्ग दर्शन देकर उनका शैक्षिक और सामाजिक स्तर ऊंचा करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय को अंगीकृत करने पर निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना होगा। विद्यालय के सम्बन्ध में अध्यापकों व बच्चों का विवरण, अनुदान का विवरण-मध्यान्ह भोजन ,छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण,निःशुल्क स्कूल बैग, यूनीफार्म वितरण आदि के बारे में सभी सूचनाएं प्रदान की जायेगी जिससे आप इन योजनाओं का अनुश्रवण भली प्रकार कर सकें।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने सारथी अभियान के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि छात्रों में सकारात्मक प्रतियोगी भावना विकसित करें ताकि वे भविष्य में अपनी प्रगति के मार्ग स्वंय खोज सकें। शिक्षकों को नियमित उपस्थित रहने और गुणवत्ता उक्त शिक्षण के लिए प्रेरित करें। एक सुखी सबल समाज एवं उन्नत प्रगतिशील राज्य की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब ‘‘सब पढे-सब बढे‘‘ । उन्होंने बताया कि सारथी स्कूलों में नियमित मेडिकल कैम्प आयोजन आदि कार्य भी होगें और सारथी कार्यक्रम की समीक्षा हेतु मासिक बैठके जिला स्तर तथा मण्डलायुक्त स्तर पर होगी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के बारे में संस्थाए एस.एम.एस. अथवा ई-मेल द्वारा आयुक्त, जिलाधिकारी, सी.डी.ओ., बैसिक शिक्षा अधिकारी को नियमित जानकारी दे सकते है।
बैठक का संचालन करते हुए अशोक जैन सी.ए. ने सारथी अभियान को अभिनव प्रयोग बताते हुए संस्थाओं की ओर से दिखाये गये उत्साह को सफलता की दिशा में सार्थक प्रयास बताया । उन्होंने शपथ पत्र तथा घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुधार में नागरिकों का सक्रिय सहयोग मील का पत्थर सिद्व होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विद्यालयों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डी.एफ.ओ., मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बाल विकास, शिक्षा, आर.ई.एस. आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हर विजय सिंह वाहिया, सुधा कपूर, डा0 शशि प्रभा जैन, सुदर्शन सिंघल, राजेश गोयल, सन्देश जैन, अतुल बंसल,पवन आगरी, विमल जैन, शमी आगाई, राशि गोयल, इन्दू पालीवाल, नीलिमा पाटनी,वन्दना जैन, शीला बहल, उषा बंसल, सरोज गौरहरि, शशि तिवारी, शिव प्रसाद शर्मा सहित बडी संख्या में गण्माय नागरिक एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com