भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बसपा सरकार अपनी विदाई नजदीक आते देखकर बगैर कैबिनेट की बैठक बुलाए कैविनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए अपने राजनीतिक स्वार्थ व ’अपने चेहतों को उपकृत’ करने के निर्णय कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आते देखकर उद्घाटन व शिलान्यास में लगे बसपा मंत्रियों व विधायकों से आक्रोशित जनता उन्हें दौड़ा रही है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपने काले कारनामों व भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त जांच के दायरे में प्रतिदिन एक नए मंत्री का नाम सामने आ रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई का साहस नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा राज्य के कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी पर भ्रष्टाचार व घोटालों के कई प्रमाणिक मामले लोकायुक्त के यहां दर्ज हुए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अपने चहेते मंत्री को बचाने की जुगत में लगी है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि भ्रष्टाचार व घोटाले में फंसे सत्तारूढ़ दल के मंत्री अपने पद का दुरूपयोग कर सरकारी पत्रावलियों के साथ छेड़छाड़ कर सबूत मिटाने का काम कर रहे हैं।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल बसपा ने अपने पूरे कार्यकाल में जनहित की अनदेखी कर सरकारी धन की जमकर लूट की। भाजपा ने बसपा सरकार के भ्रष्टाचार व घपले-घोटालों द्वारा प्रदेश में 2 लाख 54 हजार करोड़ की हेराफेरी के दस्तावेज जारी किए। यहीं नहीं पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री व उनके भाई द्वारा किए गए करोड़ों के घोटालों को भी तथ्यों सहित सार्वजनिक किया है। यदि मुख्यमंत्री मेंजरा भी नैतिकता है तो वह अपने व अपने परिजनों पर लगे आरोपों का विन्दुवार खण्डन करती, किन्तु उन्होनंे ऐसा न करके अर्नगल बयानबाजी तक ही खुद को सीमित रखा।
श्री पाठक ने राज्य के पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर भी गम्भीर चिन्ता व्यक्त् करते हुए आशंका जताई है कि अपने राजनैतिक हितों की पूर्ति के लिए सत्तारूढ़ दल द्वारा तबादलों की फेहरिस्त लम्बी की जा रही है। ताकि आसन्न चुनावों में वह इसका लाभ ले सके। भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इन तबादलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com