राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा राज्य सरकार द्वारा केन्द्र से भत्तों की समानता पर फैसला लेने न लेने व 25 जनवरी 2009 का समझौता लागू न करने समेत अन्य मांगो का निराकरण न किये जाने, आश्वासनों की पूर्ति न होने जैसी मांगांे को प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखा करने पर आन्दोलन की घोषणा की है के क्रम में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा लिये गये निर्णय के अनुपालन में रा0क0स0प0जनपद शाखा उन्नाव के कार्यवाहक अध्यक्ष अरूण तिवारी व प्रान्तीय पर्यवेक्षक रमेश चन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।धरने का संचालन करते हुये परिषद के सयंुक्त मंत्री विजय नारायण तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों का यदि जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो एस0पी0तिवारी के नेतृत्व मंें 12 जनवरी 2012 को महाधरना दिया जायेगा। धरने को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय पर्यवेक्षक रमेश चन्द्र उपाध्याय ने कहा कि कर्मचारी के हित में गुटबाजी छोडकर जब एक मंच पर संगठित होकर कर्मचारी समुदाय आन्दोलन करेगा। तभी शासन व सरकार राज्य दैनिक वर्कचार्ज, निकाय तथा अन्य संवर्गो की जायज मांगोें को मानने के लिये बाध्य होगी। अपने सम्बोधन में परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अरूण तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार में राज्य कर्मियों को वेतन तथा मंहगाई भत्ते में समानता प्रदान कर दी है। किन्तु अन्य भत्तों में समानता नहीं लागू किया है। भत्तों को लागू कराने हेतु राज्य दैनिक वर्कचार्ज निकाय तथा शिक्षक समाज के कर्मचारी गणों तथा अन्य संवर्ग के सभी कर्मियों को एकमंच आकर लम्बी लडाई लडनी पडेगी। तभी सफलता मिलेगी। साथ ही यह भी बताया कि सरकार अपने मंत्रि गणों विधायकों तथा आईएएस अफसरों को पूर्ण सुविधा प्रदान कर रही किन्तु कर्मचारियों की जायज मांगों को न मानकर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। धरने की समाप्ति के उपरान्त राज्य दैनिक वर्कचार्ज, निकाय तथा अन्य संवर्गो की प्रमुख मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश की मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा गया। आज के धरने में मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई, श्रमिक तथा राज्य, दैनिक वर्कचार्ज निकाय,. माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ तथा अन्य संवर्ग के कर्मचारियों ने भाग लेते हुये रजनीश बाजपेयी, लाला राम, अनिल कुमार, शंकर अवस्थी, इन्द्र बहादुर सिंह, मोहम्मद इस्लाम, सुरेश आदि ने धरने को सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com