अमेठी संसदीय क्षेत्र की सड़कें अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रही है। इन सड़को पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। कहने केा अमेठी में सड़को को जाल विछा हुआ है लेकिन हालात बद से बदतर हंै। आम आदमी व राहगीर अमेठी के विकास को लेकर अपने को। ठगा सा महशूस कर रहें हंै।
छत्रपति शाहू जी महाराज नगर जिले के अमेठी संसदीय क्षेत्र की रहनुमाई कांग्रेस युवराज/महासचिव कर रहे है,ंजिनको लोग भावी प्रधानमत्री के रूप में भी देख रहे हंै, उनके ही गढ़ अमेठी क्षेत्र की सडके अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रही हंै। विश्व मंे सर्वाधिक चर्चित संसदीय क्षेत्र अमेठी की सडकेां पर पैदल चलना दूभर हो गया है। विकास खण्ड भादर अन्तर्गत ढेमा से भईसहा सम्पर्क मार्ग पर जाये तो सडक पर साफ दिखाई देने वाले गड्ढे मौत को दावत देते दिखाई दे हैं, लगता है यह छिछला तालाब हो गया है इस पर चलने वाले राहगीर घायल हो रहे हं, पैदल चलना दुश्वार हो गया है। वही अग्रेसर वाया सांगापुर होते हुए अयोध्यानगर बाजार की हालत भी बद से बदतर हेा चुकी है,आये दिन दुर्धटनायें होती रहती है। नवसृजित जिले को जोड़ने वाला धम्मौर से मुंशीगंज का मार्ग भी दुर्दशा का शिकार है। पीपरपुर से लहना मार्ग भी चलने लायक नही है। गैरिकपुर से खण्डारे तक नुकीली गिट्टियों से राहगीरेां को रूबरू होना पडता है, दर्जनों राहगीर को प्रतिदिन परेशानी का शिकार होना पडता है। ऐसा नही है कि इन सडकों की मरम्मत के लिये क्षेत्रवासिंयो द्वारा प्रदेश सरकार, सांसद राहुलगंाधी,सासंद प्रतिनिधि के0एल0शर्मा से मांग न की गयी हो, किन्तु स्थित जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों को विश्वास, विधायक व संासद से खत्म हो गया है। क्षेत्र के बीरेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सदस्य क्षेत्रपंचायत त्रिनेत्र शुक्ला,कलीम अनवर सिद्वीकी,डा0राम आशीष,राम भजन यादव,अखिलेष यादव,रामअचल, जगदीश यादव एंव प्रमोद गांधी जायसवाल आदि क्षेत्रवासियों ने सांसद राहुल गांधी समेत प्रदेश सरकार से उक्त मार्गों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com