Categorized | लखनऊ.

श्री राहुल गांधी की जनसम्पर्क यात्राओं में अपार जनसमर्थन मिल रहा है

Posted on 15 December 2011 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी की जनसम्पर्क यात्राओं में अपार जनसमर्थन मिल रहा है और ऐसा प्रथम बार हो रहा है कि कोई राजनेता का जनसम्पर्क कार्यक्रम चल रहा हो और शाम को जिस जगह रूकना हो, उसी गली में, खेत खलिहानों में सीधे जनता से संवाद करने निकल पड़ते हों। जनसभाओं में जो जनता की भीड़ उमड़ी है उससे भी विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है। क्योंकि बीएसपी की सुप्रीमो सुश्री मायावती जी तो लखनऊ से ही बाहर नहीं निकलतीं और सैंकड़ों योजनाओं के शिलान्यास का पत्थर लखनऊ में ही लगा दिया है। सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव जी का भी जनता के बीच जाना लगभग समाप्त है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता न होकर सिर्फ नेताओं की पार्टी है। केवल श्री राहुल गांधी जी ही जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और पिछले तेईस दिन में 11दिन उ0प्र0 में ही आम जनता के बीच बिताया है। श्री राहुल गांधी जी ने कल उ0प्र0 की जनता से सीधे अपील की थी कि विपक्ष को आपने 22साल दिये, हमें केवल पांच वर्ष दीजिए और उ0प्र0 पुनः इस देश के सबसे विकसित प्रदेशों में शामिल हो जायेगा। उनकी इस अपील का भी व्यापक असर पड़ा है।
अभी तक तीन दिनों में जनसम्पर्क यात्रा के दौरान श्री राहुल जी ने तिथिवार निम्नलिखित सभाओं को सम्बोधित करते हुए सैंकड़ों किमी की यात्रा की है। दिनांक 13दिसम्बर- बबराला, (111-गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र), 113-सहसवान विधानसभा क्षेत्र, 114-बिल्सी विधानसभा क्षेत्र तथा 112-बिसौली विधानसभा क्षेत्र(कुल 150 किमी0)।
दिनांक 14दिसम्बर - 115-बदायूं विधानसभा क्षेत्र,  खादरपुर,116-षेखूपुर विधानसभा क्षेत्र, 117-दातागंज विधानसभा क्षेत्र तथा मीरानपुर कटरा,131-कटरा विधानसभा क्षेत्र (कुल दूरी 220किमी)।
दिनांक 15दिसम्बर तिलहर, 133-तिलहर, कांठ, 136-ददरौल तथा जलालाबाद, 132-जलालाबाद, कायमगंज 192-कायमगंज (कुल दूरी 90किमी)। कुल मिलाकर तीन दिनांे में 460किमी0। आज की रैली में श्री राहुल गांधी जी के साथ मुख्य रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव श्री परवेज हाशमी, केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, श्री नसीब पठान, श्री रसीद मसूद, एआईसीसी के पर्यवेक्षक भाई जगताप शामिल रहे। श्री परवेज हाशमी ने दूरभाष पर बताया कि रास्ते भर जनता एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह था।
दो दिन बाद यात्रा के अंतिम दिन 17 दिसम्बर को कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर के माती में पिछड़े वर्ग की महासभा को श्री राहुल गांधी जी सम्बोधित करेंगे। इस रैली के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव श्री अविनाश पाण्डेय कानपुर देहात पहुंच चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी की देखरेख में इस जनसभा के इंचार्ज-कोआर्डिनेटर सांसद श्री राजाराम पाल, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी एवं श्री यशपाल बघेल तैयारियों में जुटे हुए हैं। यात्राओं के सफल संचालन के लिए कोआर्डिनेटर के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के श्री दीपक अमीन, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय एवं डा. आर.पी. त्रिपाठी भी कानपुर देहात पहुंच चुके हैं।
इन यात्राओं के दौरान उपरोक्त नेताओं के अलावा केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, श्री आर.पी.एन. सिंह, श्री प्रदीप जैन आदित्य, सांसद श्री राजबब्बर भी शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in