जन जागरूकता हेतु अभियान, जल प्रबन्धन से जुडे सभी विभाग सम्मिलित होगे
देश में अति-दोहित विकास खण्डों में पेयजल सुरक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पायेलट परियोजनाओं हेतु आगरा जनपद के अति दोहित विकास खण्ड बरौली अहीर के लिए गठित जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में विकास भवन पर आयोजित की गई। श्री चैहान ने बताया कि पायेलट प्राजेक्ट हेतु पूरे भारत में 15 विकास खण्डों का चयन हुआ है और इनमें उ0प्र0 से केवल आगरा जनपद का बरौली अहीर ब्लाक ही सम्मिलित किया गया है । उन्होंने बताया जल सुरक्षा अभियान में जल प्रबन्धन से सम्बन्धित -कृषि ,उद्यान , सिंचाई , जल निगम आदि विभागों के समन्वित प्रयास से कार्य होगें। पायेलट प्रोजेक्ट की अवधि तीन वर्ष है और सार्थक परिणाम आने पर माडल को राष्ट्रीय स्तर पर योजना के रूप में लागू किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना में मांग आधारित प्रबन्धन पर कार्य होगा और जल रिचार्ज हेतु जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन तथा गांवो में पेयजल टेस्टिंग किट उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होंने पेयजल सुरक्षा हेतु विकास खण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशालाएं आयोजन के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल समस्या को जानने के लिए ग्रामों को अधार भूत डाटा तथा आवश्यक उपकरण फील्ड टेस्टिंगकिट आदि सुलभ कराते हुए जानकारी दी जायेगी ताकि पेयजल योजनाओं के संचालन और रख रखाब का कार्य ग्राम स्तर पर ही हो सके। कार्यक्रम का आधार ग्राम स्तर पर वाटर बजट और जल के साधन के अनुरूप कार्य संचालित होगें। उन्होंने कहा कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों को सक्रिय करें ताकि क्षमता, दक्षता और जानकारी (capacity,skills, knowledge) में सुधार हो। उन्होंने कहा कि चयनित हर ग्राम पंचायत में स्वैच्छिक रूप से वाटर लेबिल इन्डीकेटर के डाटा भी पक्षिक रूप से एकत्र किये जायेगे, वर्षा मापन केन्द्र, फील्ड टेस्टिंग किट, घरों में पानी की उपलब्ध आदि की जानकारी की जायेगी। उन्होंने फील्ड टेस्टिंग किट (F.T.K) का प्रदर्शन इन गांवो में सार्वजनिक स्थलों तथा स्कूलों में भी कराने के निर्देश दिये।
विश्व बैंक के वाटर एण्ड सेनिटेशन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी जे.बी.आर. मूर्ति ने जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक को सम्बोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । बैठक से पूर्व अधिकारियों ने ग्राम इटौरा तथा नैनाना ब्राहम्ण का भ्रमण किया।
बैठक में सलाहकार भूजल विज्ञान एन.के.चैधरी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा, भूगर्भ जल विभाग के जियोफिजिस्ट वी.के. उपाध्याय, हायड्रोलोजिस्ट उमेश चन्द्र, विश्व बैंक के कन्सल्टेंट डा. के ए.एस. मनी, भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के नोडल अधिकारी सुधीन्द्र शर्मा, डा0 बी0आर0अम्बेडकर विश्व विद्यालय के सोशल वर्क विभाग के प्रमुख डा0 मुकुल श्रीवास्तव, अम्बर विशाल, तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0 सक्सैना, बी.डी.ओ. प्रतिभा निमेष तथा जे.पी. शर्मा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com