Categorized | लखनऊ.

श्री राहुल गांधी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे पर

Posted on 13 December 2011 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 13दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेष के रूहेलखण्ड के जनपदों भीमनगर, बदायूं, षाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया जनपद की विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे एवं जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरान्त अंतिम दिन 17दिसम्बर को कानपुर देहात के अकबरपुर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस विधानमंडलदल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा सांसद एवं उ0प्र0 मीडिया इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री राजबब्बर दौरे में मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री राहुल गांधी की विधानसभावार आयोजित होने वाली सभाओं को सफल बनाने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जिसके तहत दिनांक 13दिसम्बर जिला भीमनगर की 111-गुन्नौर के लिए श्री असलम खुर्षीद, जिला बदायूं की 113-सहसवान के लिए श्री हाफिज मोहम्मदउमर पूर्व विधायक तथा श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, 114-बिल्सी के लिए श्री मदन मोहन षुक्ल तथा 112-बिसौली के लिए श्री संगमलाल षिल्पकार एवं डा0 अलाउद्दीन को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार दूसरे दिन दिनांक 14दिसम्बर को जिला बदायूं की 115-बदायूं के लिए श्री नरेष राय बाल्मीकि एवं श्री जगदीष अवस्थी, 116-षेखूपुर के लिए श्री राजेष सिंह, 117-दातागंज के लिए श्री ओंकार नाथ सिंह तथा जिला षाहजहांपुर की 131-कटरा के लिए श्री वीरेन्द्र मदान, प्रवक्ता, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
तीसरे दिन दिनांक 15दिसम्बर को जिला षाहजहांपुर की 133-तिलहर के लिए श्री राजेष षुक्ला, 136-ददरौल के लिए श्री अषोक पाण्डेय तथा 132-जलालाबाद के लिए श्री संकोच गौड़ व जिला फर्रूखाबाद की 192-कायमगंज के लिए श्री अनिल मिश्रा को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
चैथे दिन दिनांक 16दिसम्बर को जिला फर्रूखाबाद की 194-फर्रूखाबाद के लिए श्री बद्री प्रसाद अग्निहोत्री तथा 195-भोजपुर के लिए श्री प्रमोद सिंह व जिला कन्नौज की 196-छिबरामऊ के लिए श्री जे.एन. विष्वकर्मा एवं श्री अजय शुक्ला, 198-कन्नौज के लिए पूर्व मंत्री श्री मुईद अहमद तथा श्री श्यामलाल पुजारी को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार श्री गांधी के दौरे के अंतिम दिन दिनांक 17दिसम्बर को जनपद कन्नौज की  197-तिर्वा के लिए श्री दिग्विजय सिंह(बलिया) तथा जिला औरैया की 202-विधूना के लिए श्री राजेन्द्र सिंह लोधी एवं श्री अशोक सिंह को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कानपुर देहात के अकबरपुर में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा के लिए स्थानीय सांसद श्री राजाराम पाल, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी तथा डा0 यशपाल बघेल को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी एक ओर जहां इन सभी जनपदों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए रूट प्रभारी का दायित्व संभाल रहे हैं वहीं कानपुर देहात के अकबरपुर में होने वाली विशाल जनसभा के प्रभारी का दायित्व अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डेय संभालेंगे तथा प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय, महासचिव श्री सतीश अजमानी एवं एआईसीसी और पीसीसी के कोआर्डिनेटर डा0 आर.पी. त्रिपाठी सम्बद्ध रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in