पी0सी0एस0 (रिटायर्ड) आफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की कार्यकारणी बैठक कलेक्ट्रेट के स्वर्ण जयन्ती सभागार में डा0 ज्ञानेन्द्र वर्मा अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए कि संगठन के सदस्यों को अनुमन्य उच्च, उच्चतर वेतनमान में वेतन निर्धारण कर भुगतान न होने पाने से हुई हानि की क्षतिपूर्ति यथाशीघ्र तत्काल की जाए। संगठन के अधिसंख्या सदस्य सभी दृष्टिकोण से स्वस्थ व सक्षम है उनको विभिन्न शासकीय/अर्धशासकीय सदस्य सभी दृष्टिकोण से स्वस्थ व सक्षम है उनको विभिन्न शासकीय/अर्धशासकीय एवं कारपोरेट जगत के विभिन्न अधिष्ठानों में सलाहाकार के रूप में नियोजित किए जाने का अनुरोध उ0प्र0 शासन से मेमोरन्डम के साथ मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव (नियुक्ति विभाग) के सम्मुख प्रस्तुत किया जाये। पी0सी0एस0 सम्वर्ग में 5.12 अथवा 16 वर्षो की निरन्तर/अनवरत सेवा अवधि पूरी करने वाले सदस्यों की अनुमन्य समय वेतनमान, उच्च/उच्चतर/चयन वेतनमान स्वीकृत करके बकाया वेतन का भुगतान किया जाये। सदस्यों को 10.15 अथवा 20 वर्षो से भी अधिक अवधि के विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों में साक्ष्य हेतु आहूत किए जाने पर सेवा निवृत्ति के समय अनुमन्य दर पर ही। यात्रा भत्ता का भुगतान, पेन्शन-आहरण वितरण अधिकारी स्तर से भुगतान किए जाने की व्यवस्था की जाये। उपरोक्त मांगों को शासन स्तर से स्वीकृत हेतु पदाधिकारियों का एक शिष्ट मण्डल यथाशीघ्र तत्काल मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, नियुक्ति/वित्त विभाग से भेट कर ततविषय चार्टर आॅफ डिमाण्ड प्रस्तुत कर इन विषम समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाये। यह जानकारी ऐसोसिएशन के महामंत्री के.एन. द्विवेदी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com