स्ंातोष पाण्डेय बनाए गये थे सर्व प्रथम प्रत्याशी,उसके बाद पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय फिर संतोष,इन्दुप्रकाश मिश्रा,डा0सुरभि शुक्ला पुनः संतोष पाण्डेय बने प्रत्याशी
स्ुलतानपुर,लम्भुआ 12 दिसम्बर। लगभग छः माह पूर्व विधानसभा लम्भुआ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने युवा सपा नेता संतोष पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित किया। उनके अग्रज पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय के विरोध पर पंनः संतोष का टिकट काटकर पार्टी ने अनिल पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया। पंनः संतोष पार्टी के प्रत्याशी बनाये गये। फिर कादीपुर क्षेत्र निवासी अधिवक्ता इन्दु प्रकाश मिश्रा पार्टी के प्रत्याशी बनकर क्षेत्र भ्रमण पर निकले, उनका संगठन के पदाधिकारियों तथा मतदाताओं ने यहाॅ तक विरोध कि उन्हें अपनी लायसेन्सी रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर करना पड़ा, थाना पुलिस ने उन्हें सुरक्षित वहाॅ से निकलवाया। उसके बाद सपा नेत्री डा0 सुरभि शुक्ला प्रत्याशी बनायी गई। सप्ताह भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में उन्होंने ने क्षेत्र भ्रमण किया। अब सर्व प्रथम प्रत्याशी बनाये गये तेज तर्रार युवा सपा नेता संतोष पाण्डेय पुनःसमाजवादी पार्टी से विधानसभा लम्भुआ के प्रत्याशी बनाये गये हैं। संतोष पाण्डेय को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने से क्षेत्र के मतदाताओं में उपापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मतदाताओं को आशंका है कि फिर कहीं नया चेहरा स्वयं को पार्टी प्रत्याशी बताकर अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दे। संतोष पाण्डेय लम्भुआ विधानसभा के छठें प्रत्याशी हैं जो क्षेत्र से पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। क्षेत्र के मतदाताओं ने चर्चा में बताया कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने इतने प्रत्याशी बदल दिये हैं कि अब लोग यी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि संतोष पाण्डेय ही अन्तिम पार्टी प्रत्याशी रहेंगे। युवा सपा नेता ही ऐसे प्रत्याशी है जो सीट निकानने की स्थित में हैं किन्तु पार्टी मुखिया ने इतने बार प्रत्याशी बदल दिए कि लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यही स्थाई प्रत्याशी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com