चन्द्र प्रकाश तिवारी, ए0सी0जे0एम0/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा की विज्ञप्ति अनुसार उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 11-12-2011 (रविवार) को मा0 जिला जज श्री जकी उल्ला खान की अध्यक्षता में दीवानी परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण, बीमा कंपनी, रोडवेज के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के कुल 06 वादों का निस्तारण कर के पीडित पक्ष को रू0 9,55,795-00 प्रतिकर राशि दिलायी, वादों का निस्तारण अपर जिला जज श्री इसरार अहमद, श्री एम0ए0 खान एवं मुकेश मिश्रा के व्दारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में विशेष जज (दस्यु प्र0 क्षेत्र) श्री मो0 इकबाल के व्दारा 07 फौजदारी वादों का भी निस्तारण किया गया है।
परिवार न्यायालय के प्रधवन न्यायाधीश श्री सुदीप कुमार बनर्जी के व्दारा 03 वाद गुजारा भत्ता एवं 15 वैवाहिक वाद, कुल 18 वादों का निस्तारण एवं लघुवाद न्यायाधीश श्री उमेश प्रकाश के व्दारा एक सिविल वाद निस्तारित किया गया जबकि सिविल जज (सी0डी0) श्रीमती रीता गुप्ता के व्दारा एक उत्तराधिकार का वाद निस्तारित किया गया जिसमें धनराशि रू0 7,07,099-00 है। विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों व्दारा कुल 375 दाण्डिक वादों का निस्तारण करके रू0 50,965-00 का जुर्माना राजकीय कोष में जमा कराया गया हैं।
लोक अदालत में 06 सिविल वादों का निस्तारण अपर सिविल जज (सी0डि0) श्री अजय पाल सिंह, श्री पंकज मिश्रा, कु0 फराह मतलूब एवं अपर लघुवाद न्यायाधीश श्री राजेश कुमार एवं अपर सिविल जज (जू0डि0) श्री योगेश दुबे के व्दारा किया गया। इस लोक अदालत में कुल 416 मामलों का निस्तारण किया गया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com