भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप दोहराते हुए बसपा प्रमुख से भाजपा द्वारा लगाये गए आरोपों पर विन्दुवार सफाई देने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि इधर-उधर की बात करने से आरोप खत्म नहीं हो जाते बेहत्तर होता जो आरोप बसपा सुप्रीमों व उनके परिजनों पर लगाए गए हैं वे उनका जवाब देती।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 5 दिसम्बर को भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती और राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती व भाई आनन्द कुमार के भ्रष्ट कारनामों को उजागर करते हुए जो तथ्य प्रस्तुत किये गए हैं उनकी जांच के लिए सुश्री उमा भारती ने कांगे्रस अध्यक्ष एवं यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी और कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उमा श्री भारती ने कहा है कि आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली कई प्रतिष्ठित संस्थाएं केन्द्र सरकार के पास है। इसलिए हमारे द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करवाएं यदि दस्तावेज असत्य एवं भ्रामक हैं तो हमंे सजा मिले किन्तु यदि दस्तावेजों की सत्यता प्रमाणित होती है तो यथोचित कार्रवाई मायावती जी एवं उनके परिजनों पर होनी चाहिए।
अपने पत्र में उमा श्री भारती ने कहा कि उ0प्र0 की जनता आशंकित है कि बसपा एवं कांगे्रस की मिलीभगत है। मेरे द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की यथोचित जांच होकर कार्यवाही होगी तभी इस शंका का निवारण हो पाएगा। सुश्री भारती ने पत्र में यह भी अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री व उनके भाई के भ्रष्ट कारनामों को उजागर करने वाले सभी तथ्य 5 दिसम्बर 2011 को कांगे्रस अध्यक्षा सोनिया गांधी व महासचिव राहुल गांधी को फैक्स कर दिए गए हैं।
श्री पाठक ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बसपा और कांगे्रस को एकजुट बताते हुए कहा कि यदि कांगे्रस सचमुच में भ्रष्टाचार को खत्म करने के मुद्दे पर ईमानदार है तो सुश्री भारती द्वारा भेजे गए तथ्यों की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com