भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस 6 दिसम्बर को 1500 करोड़ रू0 की घोषणा मात्र चुनावी हथकंडे से अधिक कुछ नहीं है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि जब चुनाव के मात्र 3-4 माह रह गए हैं इस प्रकार की घोषणाएं सिर्फ कागजी हैं। मायावती के साढ़े चार साल के शासनकाल में बुन्देलखंड सबसे उपेक्षित क्षेत्र रहा है। गरीबी और भुखमरी के कारण किसानों द्वारा आत्महत्याएं की जा रही हैं। अब मुख्यमंत्री द्वारा 275 करोड़ के बुन्देलखंड के लिए पैकेज की घोषणा आगामी विधान सभा चुनावों में वोटों का सौदा करना ही है। बुन्देलखंड की दुर्दशा के लिए उ0प्र0 सरकार हर प्रकार से दोषी है।
सुश्री मायावती जी का यह बयान कि बसपा का जन समर्थन बढ़ रहा है इसलिए विपक्षी दल उनके व उनके कार्यकर्ताओं के ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं को हास्यास्पद बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि आए दिन एक के बाद एक सरकार के मंत्री लोकायुक्त के द्वारा अपराधी पाए जाने पर त्यागपत्र दे रहे हैं। क्या इन मंत्रियांे को विपक्ष द्वारा आरोपित किया गया है अथवा वे अपने कर्मो के कारण मंत्रिपरिषद से हटाए गए हैं। यह सब सच्चाई प्रदेश की जनता को पता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक बसपा का जनाधार बढ़ने की बात है तो मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों से क्यों भाग रही है तथा मा0 उच्च न्यायालय और मा0 सर्वोच्च न्यायालय के यहां क्यों शरणागत है। चुनाव लोकतंत्र में किसी भी राजनैतिक दल के जन समर्थन का अन्तिम प्रमाण-पत्र होता है। मायावती जी स्वयं अपने तथाकथित बढ़ते जन समर्थन का खोखला दावा करने के बजाए स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा करें। इनके परिणाम उनका कितना समर्थन घटा अथवा बढ़ा है बता देंगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com