उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी द्वारा परम्पूज्य बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 06 दिसम्बर, 2011 को लगभग 1500 करोड़ रुपयों की जनहित की जिन 160 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया, उनका संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार से है-
1. ऊर्जा
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पारेषण व वितरण तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु 375.22 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 302 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 765 के0वी0 उन्नाव पारेषण उपकेन्द्र, 30 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 132 के0वी0 दयालबाग आगरा पारेषण उपकेन्द्र और 40.22 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 33/11 के0वी0 के 16 वितरण उपकेन्द्र शामिल हैं।
2. जल निगम
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति हेतु सतही स्रोत पर आधारित कुल 275.98 करोड़ रूपये लागत की पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। बुन्देलखण्ड के चित्रकूट जनपद के मऊ ग्राम में एक करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से समूह पाइप पेयजल योजना, झांसी के रक्सा ग्राम में 21 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से, झांसी के करसुआ ग्राम में 20 करोड़ 92 लाख रूपये, महोबा के सिजहरी ग्राम में 3 करोड़ 21 लाख रूपये और महोबा जैथपुर ग्राम में 11 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से समूह पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास किया।
3. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
माननीया मुख्यमंत्री जी ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 31.21 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में 03 करोड़ 15 लाख 33 हजार रूपये की लागत से 30 बेड वाले प्राइवेट वार्ड, 01 करोड़ 96 लाख 30 हजार की लागत से सी0एस0एस0डी0 की स्थापना, 01 करोड़ साढ़े चार लाख की लागत से ब्लड सेपरेशन यूनिट, राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में 1.5 करोड़ की लागत से डाॅयलेसिस यूनिट, 1 करोड़ 60 लाख की लागत से न्यू वार्ड ब्लाॅक, 50 लाख की लागत से माॅडल्यूलरोटि तथा 56 लाख 68 हजार की लागत से ओवर हेड टैंक का लोकार्पण तथा 01 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से रैंप का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा जनपद गोण्डा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जे0पी0 नगर में 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बलरामपुर के 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण भी शामिल है।
4. लोक निर्माण विभाग
161 करोड़ रूपये लागत के 16 मार्गों शिलान्यास-इनमें कानपुर नगर में लखनऊ-इटावा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बहराइच में नानपारा बाईपास का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, इसके अलावा बहराइच, कुशीनगर, लखनऊ, सीतापुर, कानपुर नगर, मिर्जापुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, ज्योतिबाफूले नगर तथा बस्ती में मार्गों का चैड़ीकरण सुदृढ़ीकरण।
560 करोड़ रूपये लागत से 24 सेतुओं का शिलान्यास, इसमें इलाहाबाद में नैनी रेलवे स्टेशन के समीप सम्पार संख्या 35बी पर 02 लेन का उपरिगामी सेतु निर्माण, लखनऊ अमौसी रेलवे स्टेशन के पास चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण। इसी प्रकार जालौन, बस्ती, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, अम्बेडकर नगर, बरेली, गाजीपुर, बहराइच, सुल्तानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बांदा तथा कानपुर में उपरिगामी सेतु तथा अन्य सेतुओं का शिलान्यास शामिल है।
5. राजकीय निर्माण निगम
82 करोड़ साढ़े चार लाख रूपये की लागत वाली 76 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 97 करोड़ 24 लाख 37 हजार रूपये की लागत वाली 79 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com