बुन्देलखण्ड पैकेज की समीक्षा के लिए केन्द्रीय योजना के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज झांसी में मीडिया के समक्ष कहा कि उ0प्र0 में निर्धारित कार्य का मात्र 23 फीसदी ही सम्पन्न हुआ है और पैकेज का काम भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ गया है। इनकी रिपोर्ट ने मायावती सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड पैकेज की दुर्दशा का बयान कर दिया है। इससे उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार पर बुंदेलखण्ड पैकेज में किये जा रहे भ्रष्टाचार के लगाये जा रहे आरोप की पुष्टि हो गयी है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज जारी बयान में कहा कि मायावती सरकार केन्द्र की सभी योजनाओं में आये धन का दुरूपयोग कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होने इस बात पर भी बसपा सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाया कि उ0प्र0 में सिंचाई विभाग में करोड़ों रूपये के कार्य टेण्डर के बजाय सेलेक्शन के आधार दिये गये हैं जो कि इस बात की ओर इंगित करता है कि यह सरकार बिचैलियों, दलालों और कमीशनखोरों को संरक्षण प्रदान कर रही है और उनके माध्यम से धन उगाही में जुटी रही है। कुएं गिर गये हैं, पुल टूट गये हैं। चेक डैम गलत जगह बनाये गये हैं और किये गये कार्यों की गुणवत्ता बहुत ही खराब पाई गयी है। बुंदेलखण्ड पैकेज के धन को केवल बर्बाद किया गया है।
डाॅ0 जोशी ने इस बात पर जोर दिया है कि बुंदेलखण्ड पैकेज के अलावा केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं में हो रही धांधली की जांच सीबीआई द्वारा करायी जाय। यदि राज्य सरकार ने केन्द्रीय योजनाओं में धांधली व दुरूपयोग नहीं किया है तो वह सीबीआई जांच से क्यों पीछे हट रही है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में अब तक लोकायुक्त द्वारा बसपा सरकार के अनेकों मंत्रियों एवं विधायकों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पुष्टि की है जिसमें कई मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा है और कई अन्य को मुख्यमंत्री अभी भी बचाने में जुटी हुई हैं। इससे यह साबित होता है कि सुश्री मायावती एवं उनका मंत्रिमण्डल सीबीआई जांच से इसलिए बचना चाह रही हैं क्यांेकि वह जानती हैं कि यदि जांच हुई तेा कई अन्य भ्रष्टाचार के मामले सामने आयेंगे।
डाॅ0 जोशी ने पैकेज की मियाद बढ़ाये जाने का स्वागत किया है और यह उम्मीद की है कि इस बार केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाई गयी मियाद का सदुपयोग होगा और उसका लाभ जनता को अवश्य मिलेगा। उन्होने यह भी कहा कि उ0प्र0 सरकार किस मुंह से बुंदेलखण्ड के लिए और पैकेज की मांग कर रही है जबकि वह पूर्व में प्राप्त धनराशि का उपयोग ही नहीं कर पायी है। मात्र 23 से 25 प्रतिशत ही काम हो पाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com