जिलाधिकारी अजय चैहान ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिक पत्नियों और उनके आश्रितों को हार्दिक शुभ कामनांए दी है। उन्होंने सभी जनपद वासियों का ध्यान आगरा की सैन्य विरासत तथा यहां के वीर सैनिकों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए किये गये सर्वोच्च बलिदान की ओर आकर्षित करते हुए जनपद की सैन्य विरासत की प्रशसंा की है।
उन्होंने अपील की है कि जिस प्रकार ये जाॅबाज सपूत हॅसते-हॅसते भारत वर्ष की अखण्डता तथा देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति देने के पावन कर्तव्य से कभी कतराते नहीं हैं, उसी प्रकार हम सभी आगरा वासियों का परम कर्तव्य है कि झंडा दिवस के अवसर पर न केवल 07 दिसम्बर को ही बल्कि पूरे वर्ष झंडा दिवस निधि में उदारता पूर्वक खुले मन से योगदान दें जिससे कि संग्रहित धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण में किया जा सके। उन्होंने आशा प्रकट की है कि देशभक्त आगरावासी झण्डा दिवस के पुनीत अवसर पर उत्साह पूर्वक सहयोग करेगें। ज्ञातव्य है कि 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com