नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 अरशद पवार ने नगर के एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद नेलोपा ही मुसलमानों और वंचित समाज के लोगों की शासन व प्रशासन में हिस्सेदारी के लिए व अन्याय कि फिलाफ लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। 17 अक्टूबर 1995 में डा0 मसूद पूर्व शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में उभर कर आयी। नेलोपा बनने से पहले मुसलमानों व वंचित समाज पर हो रहे जुल्म के खिलाफ कोई भी पार्टी उनके अधिकार के लिए कहीं किसी तरह की आवाज नहीं उठाई न तो बोली और न तो संघर्ष किया।
श्री पवार ने कहा कि मुसलमान तो खासतौर से इस देश के दूसरे दर्जे का नागरिक अपने आपको कह तो नहीं रहा है था लेकिन लगभग मान चुका था। नेलोपा ने उ0प्र0 व देश के कई प्रान्तों में गाॅव-गाॅव व शहर- शहर जा-जाकर आवाज लगाया और मुसलमानों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया और इस देश में लाखों कार्यकर्ता पैदा किया। एक सांसद और एक विधायक व दर्जनों चेयरमैन जिताकर आनी ताकत का एहसास कराया। जब 2005 में मो0 अरशाद खान नेलोपा के मुखिया बनाये गये तो उनकी अदरूदर्शिता व गलत नीतियों से नेलोपा को भारी नुकशान उठाना पड़ा। जहाॅ कल तक नेलोपा ही मुसलमानों व वचिंत समाज की एक मात्र पार्टी थी। सत्ता में हिस्सेदारी मिलने ही वाली थी ेलेकिन अरशद खान की कुनीति की वजह से अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक, मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी यहाॅ तक कि माफिया लोगों ने भी पार्टी बनाकर मुसलमानों का मसीहा अपने आपको साबित करने की कोशिश में लग गये। श्री पवार ने कहा कि मेरे समर्पण को देखते हुए पिछले 18 नवम्बर को पार्टी के लोगों ने भरोसा कर पार्टी की कमान मेरे कन्धों पर छाल दिया और अब मैं दसको निभाने की कोशिश करूॅगा। 2012 के चुनाव में लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा। युलतानपुर मेरा गृह जनपद है यहाॅ की सभी सीटों पर प्रत्याशी लड़ाया जायेगा। एफ0डी0आई0 बिल पर श्री पवार ने कहा कि नेलोपा दसका समर्थन करती हैं, इससे मॅहगाई तो कम होगी ही उससे बड़ी समस्या मिलावट खोरी की है उससे भी छुटकारा मिल सकता है। मॅगाई के जिम्मेदार तो कांग्रेस तो है ही लेकिन सपा, बसपा व रालोद उससे ज्यादा जिम्मेदार है। इस लिए कि इन्हीं के समर्थन से केन्द्र की सरकार चल रही है। आज किसानों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है, जब से माया की सरकार बनी है, प्रदेश से डीएपी खाद गायब हैं किसान खाद और बीज पाने के लिए तरस रहा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हारिश अहमद फौजी को राष्ट्रीय संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौलाना मुजस्म अली, आरिफ भाई, एजाज अहमद, मकसूद अहमद खाॅ आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com