अधिनियम को लागू करने में जन जागरण व सक्रिय सहभागिता जरूरी
राजकीय महिला चिकित्सालय में आज आयोजित मण्डलीय पीसीएनडीटी आॅरियेन्टेशन वर्कशाप में अधिनियम को लागू करने में जन सहयोग, जन जागरूकता और सक्रिय जन सहभागिता बटाने पर बल दिया गया। डा0 आर. एन. गोयल तथा सिफ्सा के मण्डलीय प्रोजेक्ट मैनेजर डी.सी. त्रिपाठी ने अलग अलग पावर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण द्वारा गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। डा0 गोयल ने अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण, अभिलेखों का रखरखाब, छापामार कार्यवाही, तथा आचार संहिता के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस एक्ट तथा नियमो की जानकारी अपने मरीजो को भी देकर प्रोत्साहित करें।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 आर0 के0 गुप्ता ने ’’यत्र नार्मस्तु पूजयन्ते रमन्ते तत्र देवता‘’ और दुर्गा पूजा आदि की चर्चा करते हुए लोगों में जागृति लाने का आवाहन करते हुए कहा कि कानून को सफलता पूर्वक लागू करने में सामाजिक सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिला शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि दक्षिण के राज्यों में महिला-पुरूष अनुपात की स्थिति ठीक है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति की कि विभिन्न स्तरों पर जन जागृति, एन.जी.ओ. तथा मीडिया के सहयोग से लोगो के सोच में रचनात्मक सुधार आया है और विगत कुछ वर्षा में महिला-पुरूष अनुपात में बृद्वि देखी गई है।
संयुक्त निदेशक डा0 संजय जैन ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। मथुरा के जिला शासकीय अधिवक्ता बलदेव प्रसाद सिंह ने कानूनी पहलूओं पर चर्चा की। कार्यशाला के खुले सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया।
आगरा के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुपम भास्कर ने कहा कि पंजीकृत संस्थान निर्धारित प्रारूप पर पंजिका अनिवार्य रूप से रखे और वांछित प्रपत्रों को सी.एम.ओ.कार्यालय में समय से जमा करायें। संस्थान DISCLOSURE OF THE SEX OF FOETUS IS PROHIBITED UNDER LAW अंग्रेजी तथा हिन्दी में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें ।
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 सत्यमित्र ने समाज में महिला-पुरूष की आबादी के असन्तुलन से उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सभी से सक्रिय सहयोग की अपील की और विभिन्न अवसरों-बैठकों आदि में चर्चा किये जाने पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद स्तर पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी। कार्यशाला का संचालन डी.सी. त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर मण्डल के जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन.आर.एल.एम. के जिला कार्यक्रम अधिकारी, रेडियोलोजिस्ट ,एस.एन.मेडिकल कालेज के डा0 एक.के. गुप्ता, डा0 वन्दना वर्मा, मण्डल के जनपदों के शासकीय अधिवक्ता, जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक, विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com