जनपद आगरा में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए उपयुक्त स्थान का चिन्हांकन करायें, जिससे कि रोजगार के अवसर बढ सकें।
यह निर्देश मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने दिये जो कमिश्नरी सभागार में आज मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जनपद फिरोजाबाद की औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने हेतु गैस अवान्टिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक उद्योग को दिये।
मैसर्स एस0 जे0 आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 सिरौली (आगरा) को रूग्ण इकाई घोषित करने के सम्बन्ध में कोल्ड स्टोरेज की बीमार इकाइयों के सन्दर्भ में केनरा बैंक को निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार निर्णण लिया जायें। लैम्कों में पुनः उत्पादन प्रारम्भ करने के लिए उपयुक्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया जाये। लैदर पार्क प्रकरण में उद्यमियों की मांग पर निर्णय कराने का निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0 प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0 को दिया कि वे सभी सम्बन्धित उद्यमी संघों के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने व्यापार कर छूट की समीक्षा करते हुये गुप्ता पम्प प्राइवेट लि0 मथुरा को पंूजी विनियोजन में दो लाख रूपये की मांग समायोजन स्वीकृत कर लिया है। कृष्णा आयल मिल्स फरह (मथुरा) के सम्बन्ध में एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मै0 एवलास्ट पालीमर्स लि0 मथुरा के प्रकरण को उघोग बन्धु की अगली बैठक में समीक्षा करने के निर्देश दिये। डा0 एम0सोय जनरल लि0 मथुरा के उपस्थित नही होने पर अंतिम नोटिस भेजने का निर्देश दिया। फारूखी ग्लास एण्ड लि0 फिरोजाबाद की निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने तथा वरूण बेवरेज छाता(मथुरा) प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार धनराशि कम की गयी।
संयुक्त निदेशक उद्योग आगरा देशराज गौतम ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि शासन द्वारा एकल मेज व्यवस्था को सुृदृण बनाने के लिए यूजर्स मैन्यूअल जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को बेबसाइट के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के लिए समस्त आवेदन पत्रों को उपलब्ध कराने, आन लाइन भरकर प्रिण्ट करने की सुविधा प्रदान करने के पश्चात वांछित संलग्नकों व निर्धारित शुल्क के साथ सम्बन्धित जिला उद्योग केन्द्र में जमा कर सकने की सुविधा उपलब्ध कराना है।
बैठक में आगरा मथुरा फिरोजाबाद, मथुरा के महा प्रबन्धक सहित नेशनल चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com