भारतीय जनता पार्टी ने खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को देश के 6.5 करोड़ लोगों की जीविका छीनने वाला बताया है और कहा कि केन्द्र ने विदेशी कम्पनियों को लाभ पहुँचाने और देशी छोटे व्यापरियों का रोजगार लेने का निन्दनीय निर्णय किया है।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पार्टी इस फैसले का जमकर विरोध करेगी और 1 दिसम्बर को उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का सहयोग करेगी। पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ व कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लेंगे। पार्टी किसी भी कीमत पर खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बर्दास्त नहीं करेगी। श्री शाही ने कहा कि खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से खुदरा व्यापारी भुखमरी का शिकार होंगे। अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को बेचने वाले किसानों का भी नुकसान होगा। उन्होंने आशंका व्यक्त कि भविष्य में ये विदेशी कम्पनियां चीजों के मनमाने दाम वसूल करेंगी। जिससे आम जनता पीडि़त होगी। खुदरा व्यापार के मल्टी ब्रान्ड मेे 51 प्रतिशत विदेशी निवेश की मंजूरी दिये जाने तथा एकल ब्राण्ड में विदेशी निवेश को 100 फिसदी किये जाने का केन्द्र सरकार का निर्णय देश के छोटे व्यापारियों के हितों पर एक करारा प्रहार है। यह निर्णय आत्मघाती है, देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद करने वाला है । केन्द्र सरकार के इस फैसले से आम जनता में व्यापक गुस्सा है।
श्री शाही ने कहा कि केन्द्र सरकार को सभी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराकर व्यापार खुदरा, छोटे व्यापारियों को मजबूत करना चाहिए। लेकिन केन्द्र ने सीधे विदेशी निवेश को स्वीकृति दी है। इस फैसले का पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com