भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बेईमान अधिकारियों को संरक्षण तथा ईमानदार अधिकारियों का उत्पीड़न इस सरकार का मूल मंत्र बन गया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के विरोध में ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों में विद्रोह की भावना है। डी0आई0जी0 डी0डी0मिश्र, आई0पी0एस0 अमिताभ ठाकुर, डिप्टी एस0पी0 धीरेन्द्र राय का मामला तथा उद्यान अधिकारी चन्दभूषण पाण्डेय का बसपा सरकार के विरूद्ध विद्रोह तो एक बानगी भर है जबकि पूरे प्रदेश की नौकरशाही में सरकार के विरूद्ध असंतोष का लावा खौल रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सिलसिलेवार बताया कि बसपा सरकार के उत्पीड़न का श्रीगणेश इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या से हुआ। सरकार की लूट खसोट तथा जबरन वसूली से अधिकारी तंग आ गए हैं। जो अधिकारी इस लूट खसोट में शामिल हो गए उन्हें बसपाई सरंक्षण मिल रहा है जबकि ईमानदार अधिकारियों का निलम्बन, पोस्टिंग न होना, जल्दी-जल्दी तबादला तथा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सरकार में आम आदमियों की बात तो छोडि़ए पूर्व मंत्रियों, विधायकों, संासदों सहित बात न मानने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का हाल बेहाल है और वे अपनी जान बचाने के लिए भयभीत हैंे। डिप्टी एस पी धीरेन्द्र राय के मामले में मा0 उच्च न्यायालय ने उत्पीड़न के विरोध में सरकार पर जुर्माना तक लगाया। पूरी की पूरी नौकरशाही या तो समर्पण की मुद्रा में है या विद्रोह की तैयारी में।
डा0 मिश्र ने कहा कि इस गफलत में प्रदेश का विकास पिछड़ रहा है तथा सरकार के 40 फीसदी मंत्री लोकपाल की जांच के दायरे में है और बसपा के मंत्री, विधायक एवं संासद बलात्कार, हत्या, आगजनी और बहशीपन के नये-नये कारनामों से प्रदेश में भय का वातावरण तैयार कर रहे हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय लगातार प्रदेश सरकार को चेता रहे हेैं परन्तु यह सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त तथा अत्याचार में मस्त है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकारी मशीनरी विफलता का पैमाना बन गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com