‘‘सारथी‘‘ की पहली बैठक में ही विद्यालयों को अंगीकृत हेतु भारी उत्साह
शिक्षा में सामाजिक सहभागिता हेतु मण्डलायुक्त अमृत अभिजात द्वारा एक पहल की गई है और ‘‘सारथी‘‘ कार्यक्रम की शुरूवात हुई है । कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘सारथी‘‘ की प्रारम्भिक बैठक में ही नागरिकों ने भारी उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छा से प्राइमरी स्कूलों को अंगीकृत किये जाने हेतु सहमति देते हुए सारथी की भावना को साकार करने का संकल्प दोहराया।
मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में आर्थिक सहयोग की कोई अपेक्षा नही है। केवल यह अनुरोध है कि इन प्राइमरी स्कूलों के संचालन में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए उत्साह के साथ आगे आकर सहयोग करें। आपका पर्यवेक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लायेगा। इन बच्चों को अपना स्नेह स्नेह दें, उनका सुख दुख बांटे और आने वाले वर्षो में हाथ पकडकर उनको मार्ग दर्शन देकर उनका शैक्षिक और सामाजिक स्तर ऊंचा करें।
उन्होंने बताया कि विद्यालय को अंगीकृत करने पर एक साधारण शपथ पत्र देना होगा। अंगीकृत किये गये विद्यालय के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों व बच्चों का विवरण, अनुदान मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निःशुल्क स्कूल बैग व यूनीफार्म वितरण आदि के बारे में पूरी सूचना दी जायेगी जिससे कि इस योजनाओं का अनुश्रवण भली प्रकार कर सकें।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने सारथी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सुखी और सबल समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब ‘‘सब पढे-सब बढे‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूलों में बच्चों का सर्वागींण विकास हो।
अशोक जैन सी.ए. ने सारथी अभियान को रचनात्मक पहल बताते हुए समाज सेवी संस्थाओं की भरपूर सहयोग की ओर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर हर विजय सिंह वाहिया, रमन जी, सन्देश जैन, बी.डी.अग्रवाल, पवन आगरी, रमाशंकर गोयल मानाजी, सुधा कपूर, शशि गोपाल, उषा बंसल, वत्सला प्रभाकर, नीलिमा पाटनी आदि ने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर माधवी अग्र महिला मण्डल द्वारा- 4, आराधना संस्था द्वारा-7 महिला शांति सेना-5, लल्ला बाबू माना जी यूथ फण्ड , रितु जैन महिला मण्डल, नारी स्मिता समिति, रामलाल वृद्वा आश्रम, लार्ड कृष्णा संस्थान, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल पुष्पांजलि ग्रुप, सिटी जन आफ आगरा की महिला शाखा , हिन्दुस्तानी विरादरी के डा0 शिराज कुरैशी आदि द्वारा विद्यालयों को अंगीकृत किये जाने पर सहर्ष स्वीकृति देते हुए सूची भी प्रस्तुत की गई।
बैठक में आगरा मण्डल के चारों जिलो के जिलाधिकारी गण, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com