जनपद वासियों को नये साल में एक खुषखबरी है कि उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जिरए ज्यादा राषन मुहइया कराया जायेगा। जनपद में नये सर्वे का कार्य इन दिनों जोरों पर है। चार वर्श पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेष के कुछ जिलों का हाउसहोल्ड सर्वे कराया गया था उस सर्वे में उन्नाव सहित 21 जिलों के गरीबी रेखा के नीचे एवं गरीबी रेखा के आस-पास जीनेवालों की संख्या अधिक पायी गयी थी इसी के तहत केन्द्र सरकार इन जिलों को अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन की योजना बनाई थी। यह खाद्यान्न बांटे जाने के लिऐ जिले में तीन माह से सवे्र चल रहा है। जिले में लगभग 55000 गरीब परिवारों को चिन्हित भी कर लिया गया है। चिन्हन आगामी 15 दिसम्बर तक पूरे होने की उम्मीद है। इसी के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रमोदषंकर षुक्ल ने गत दिवस जिला आपूर्ति अधिकारी एस0पी0लवानी एवं सभी सोलह ब्लाकों के बी0डी0ओ0 के साथ एक मीटिंग की जिसमें अपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करने के आदेष अपने मातहतों को दिये। दूरभाश पर अपने जवाब में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि आगामी गुरूवार को लखनऊ में परिवारों के चिन्हाकन की रिपोर्ट देनी है इसलिए सभी विकास खण्डों से ग्रामसभावार पात्रों की सूची माँगी गयी है। उन्होनें यह भी बताया कि सभी 21 जिलों में गरीब परिवारेां के अनुपात में उक्त खाद्यान्न का वितरण कर दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com