भारतीय जनता पार्टी ने बसपा की दलित पिछड़ा रैली को चुनावी मायाजाल करार देते हुए कहा कि यह बसपा का सरकारी शक्ति प्रदर्शन है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि डरी सहमी प्रदेश सरकार एक तरफ संवैधानिक संस्था से मुंह चुराती है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर सड़क पर सरकारी संसाधनों के भरोसे शक्ति प्रदर्शन कर जन समर्थन के दावे का नाटक कर रही है।
श्री पाठक ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि दलित महिलाओं के सर्वाधिक उत्पीड़न की आरोपी इस सरकार में समाज के सभी वर्ग के लोग प्रताडि़त हुए। शशि हत्याकांड से लेकर शीलू कांड तक सरकार के दामन पर आरोपों के धब्बे हैं। आज भी पिछड़े वर्ग की महिला कमला कुशवाहा न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। सरकार अपने मंत्री के समर्थन में इस प्रकार खड़ी है कि पुलिस भी मंत्री को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। पुलिस संरक्षण में दलितों की हो रही मौतें दलित उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी सरकार की स्थिति बयां करती है। बसपा केवल कहने को सर्वजन हिताय की बात करती है। वास्तव में इसका एजेण्डा सर्वजन हिताय के बजाए सर्वधन जुटाय है।
उन्होंने कहा कि दलितों पिछड़ों की हिमायती होने का दावा करने वाली मुख्यमंत्री को बताना होगा कि इन वर्गो के हितों और उत्थान के लिए उन्होंने क्या किया ? छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति रूकी पड़ी है उसका उपयोग शासन ने कहां-कहां किया ? इन वर्गो से आने वाले कितने नौजवानों को बगैर रिश्वत के नौकरियां मिली। दलित पिछड़ा बहुल क्षेत्रों में शैक्षिक रूप से विकास के लिए कितने स्कूल, कालेज, तकनीकी संस्थान खोले गए। इन इलाकों मंे कितने नए उद्योगों की स्थापना कर रोजगार का सृजन किया गया।
श्री पाठक ने कहा कि दलितों के हितों के नाम पर खर्च किए जाने वाले स्पेशल कम्पोनेंन्ट प्लान का पैसा मूर्तियों एवं पार्को में उपयोग किया गया। इस सरकार में 29,445 दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुई। आंखिर उत्पीड़न की इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है ? एक हजार चैहत्तर दलितों की हत्याएं हुई। उनमें से कितने लोगों को सरकार ने आर्थिक अनुदान दिया। स्पष्ट करना चाहिए। वास्तविकता यह है कि चुनाव नजदीक देख समाज बांटों और राज करो नीति के तहत जातियों के सम्मेलन कर लोकलुभावन वादे करने का प्रयत्न हो रहा है। जनता असलियत समझ चुकी है। वह अब इन बहकावे में आने वाली नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com