शिक्षा और विकास में सामाजिक सहभागिता का अनूठा प्रयास
स्कूलों को अंगीकृत करने हेतु नागरिकों ने दिखाया उत्साह
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की पहल पर आगरा में शिक्षा में सामाजिक सहभागिता हेतु अनूठा प्रयास प्रारम्भ किया जा रहा है। मण्डलायुक्त की प्रेरणा से स्थानीय जागरूक नागरिकों ने स्कूलों को अभिभावक के रूप में अंगीकृत करने हेतु उत्साह दिखाया है। श्री अभिजात द्वारा इससे पूर्व में जिलाधिकारी मुजफरनगर के रूप में मुजफरनगर जनपद में सारथी अभियान एक सार्थक पहल सिद्व हुआ है और नागरिकों तथा संस्थाओं द्वारा स्कूलों को अभिभावक के रूप में अंगीकृत कर उसकी शैक्षिक व अन्य गतिविधियों में भागीदारी की गई है फलस्वरूप सरकारी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षण और उनकी समस्याओं के समाधान में सहायता मिली है। सारथी अभियान की सफलता से आगरा जनपद को प्रेरणा मिली है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सारथी अभियान में किसी से आर्थिक सहयोग की कोई अपेक्षा नही है बल्कि प्राइमरी स्कूलों के संचालन में नागरिक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए उत्साह के साथ आगे आकर सहयोग करें। उन्होंने अपेक्षा की है कि इन बच्चों की न केवल देखभाल करें बल्कि महसूस करें कि वे आपके बच्चे है। इन बच्चों को स्नेह दें, जन्म दिन पर बधाई दें और उनके सुखःदुख बांटे और आने वाले वर्षो में उनका हाथ पकडकर उनको मार्ग दर्शन देकर उनका शैक्षिक और सामाजिक स्तर ऊॅचा करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com