सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में स्वच्छता उत्सव के आयोजन के अन्तर्गत जनपद स्तर पर संचालित गतिविधियों का शासन स्तर पर मूल्याकंन करने पर उत्तर प्रदेश के दस जनपद जिन्होंने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान अन्तर्गत सफलता पूर्वक कार्य किये है इनमें उत्कृष्ट कार्य हेतु आगरा जनपद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पंचायतीराज मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा टी.सी. पाण्डेय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है
जिलाधिकारी अजय चैहान में अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी प्रधानों, जनप्रतिनिधियों आदि के प्रति अभार प्रकट करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है और कहा कि स्वच्छता अभियान की भावना को निरन्तर बनाये रखें।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2011 तक सम्पूर्ण उ0 प्र0 में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया था। जिला स्वच्छता समिति जनपद आगरा के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों/ अपर प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता हेतु रैलियों का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्तर पर समस्त प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों की एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन कर ग्राम की स्वच्छता क्यों आवश्यक है के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा बताया गया तथा ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा भी ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम की स्वच्छता सम्बन्धी गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिनमें ग्राम वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी गतिविधयों का शासन स्तर पर मूल्यांकन किया गया जिसमें आगरा जनपद को द्वितीय स्थान मिला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com