यूपी में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का जनसम्पर्क अभियान आगामी मंगलवार से आरंभ हो रहा है। इस दौरान राहुल 10 जिलों में रोड शो, नुक्कड़ सभाएं, विशाल जनसभाएं और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।
इस दौरान प्रदेश की मायावती सरकार राहुल के निशाने पर होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि 22 नवंबर से आरंभ होने वाला अभियान 26 नवम्बर को कुशीनगर में समाप्त होगा। इस दौरान वह प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।राज बब्बरअध्यक्षने बताया कि
उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव, एक पांच दिवसीय जन जनसम्पर्क अभियान शुरू तराई क्षेत्र और सेंट्रल / पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर होगा. अभियान के इस चरण में बाराबंकी से 22 नवंबर, 2011 को शुरू होगा और 26 नवंबर, 2011 को एक बड़ी कुशीनगर में सार्वजनिक रैली में होगा. पांच दिवसीय जन जनसम्पर्क अभियान के दौरान श्री गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और सात viz.बाराबंकी बहराइच, Shrawasthi, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और कुशीनगर जिलों में भी आम लोगों के साथ बातचीत की उम्मीद है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पहले इस महीने, श्री गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश, जहां वह गांवों में chaupals आयोजित करने के लिए एक जनवरी जनसम्पर्क अभियान पर गया था, आम लोगों के साथ बातचीत की और उनकी शिकायतों पर विचार - विमर्श हो सकता है.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com