प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बाबु सिंह कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र और उसमें लगाए गए आरोप अत्यन्ता गम्भीर हैं और एनएचआरएम घोटाले तथा लखनऊ के दो पूर्व सीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ की हत्याओं में उच्चस्तरीय संलिप्तता की आशकांए व्यक्त की गई हैं। न्यायालय के आदेश से दोनों मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। प्रदेश की आकण्ठ में डूबी बसपा सरकार में श्री कुशवाहा एक बहुत प्रभावशाली मंत्री रहे हंै। अतः उनके द्वारा अपने पत्र में लिखे गए विषय अत्यन्त गम्भीर हैं। श्री शाही ने मांग की कि केन्द्र सरकार बाबू सिंह कुशवाहा की सुरक्षा सुनिश्चित करे तथा उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की एस0आई0टी0 द्वारा जांच कराई जाए ताकि सरकार में बैठे शीर्ष स्तर के जिम्मेदार लोगों के अपराधिक षडयंत्रों का पर्दाफाश हो सके। श्री शाही ने कहा कि इससे पहले भी डिप्टी सीएमओ सचान ने भी पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी और सरकार ने उसे गम्भीरता से नही लिया परिणाम स्वरूप डा0 सचान की हत्या हुई और एनएचआरएम घोटाले का पर्दाफाश नहीं हो सका।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com