भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री कलराज मिश्र ने उ0प्र0 की बसपा सरकार में प्रमुख स्तम्भ रहे पूर्व कैविनेट मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री को अपने जानमाल के खतरे को लेकर लिखे गए पत्र जिसमें प्रदेश के तीन अत्यन्त जिम्मेदार लोगों पर आरोप लगाए गए हैं को गम्भीर मसला बताया है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में हुए एनएचआरएम घोटाल तथा लखनऊ के दो पूर्व सीएमओ एवं एक डिप्टी सीएमओ की हत्या की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। परिवार कल्याण विभाग बाबु सिंह कुशवाहा के पास था जिस समय एनएचआरएम घोटाला तथा स्वास्थ्य विभाग की इन तीन अधिकारियों की हत्याएं हुई।
श्री मिश्र ने कहा कि कुशवाहा द्वारा अपने पत्र में उठाए गए विषय अत्यन्त गम्भीर हैं। उन्होंने प्रदेश और केन्द्र सरकार से मांग की कि श्री कुशवाहा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं पत्र में उठाए गए बिन्दुओं की उच्चस्तरीय जांच की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com