त्रुटिपूर्ण होने पर मतदाता पहचान पत्र वितरण कर्ता को वापस कर सकेंगे शुद्ध पहचान पत्र यथासम्भव एक सप्ताह में उपलब्ध करा दिया जायेगा
मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार करने का कार्य सभी जिलों में प्र गति पर है। अब बूथ लेबिल अधिकारी/वितरण कर्ता कर्मी फोटो पहचान पत्र के साथ मतदाता जागरूकता हेतु एक पर्ची भी उपलब्ध करायेंगे जिसमें मतदाता सूची तथा फोटो पहचान पत्र से संबंधित कई जानकारियां जै से डु प्लीकेट पहचान पत्र हेतु आवेदन प्र क्रिया एवं शु ल्क की की राशि, मतदाता सूची में लिपिकीय त्रु टि होने पर मत देने के अधिकार का प्र भावित न होने, मतदाता पंजीकरण केन्द्र ों आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस पर्ची के साथ एक पावती भी संलग्न होगी।
यदि मतदाता अपने पहचान पत्र को सही पाते है ं तो वह प्र ाप्ति के हस्ताक्षर करके वितरण कर्ता को वापस कर देंगे। यदि उनकी फोटो के स्थान पर किसी अन्य का फोटो है, आयु , लिंग या पता गलत है तो वह त्रु टि को इंगित करके वितरण कर्ता को हस्ताक्षर करके पर्ची को वापस कर देंगे। मतदाताओं को शु द्ध पहचान पत्र यथासम्भव एक सप्ताह में उपलब्ध करा दिया जायेगा। मतदाता के नाम व पिता के नाम में त्रु टि होने पर मतदाता को फार्म -8 भरकर मतदाता पंजीकरण केन्द्र में जमा करना होगा। प्र देश में मतदाता सूची का मूल डाटा हिन्दी में है औ र उसी आधार पर पहचान पत्र तैयार किये जाते है ं। फोटो पहचान पत्र पूर्ण तया निःशु ल्क है औ र इसके लिये कोई धनराशि देय नहीं है। किसी व्यक्ति का नाम किसी एक स्थान की मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है औ र एक ही फोटो पहचान पत्र रखना अनु मन्य है।
जिन मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र खो गये है ं वह फार्म ई पीआई सी 002 भरकर रू0 10/- शु ल्क के साथ डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवा सकते है ं। पहचान पत्रों में त्रु टि यदि पहचान पत्र बनाने वाली फर्म द्वारा की गयी है तो फर्म को त्रु टिपूर्ण कार्ड के लिये कोई भु गतान नहीं किया जायेगा औ र उसमें प्र यु क्त सामग्र ी के मूल्य की कटौ ती बिलों से की जायेगी।
विधानसभा सामान्य निर्वा चन 2012 में मतदाताओं की सु विधा हेतु फोटोयु क्त मतदान पर्ची भी उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें मतदान की तारीख, समय तथा मतदेय स्थल का नाम आदि का विवरण अंकित होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com