वर्तमान समय में भ्रष्टाचार एक प्रमुख समस्या बन गया है; और इसका सर्वाधिक असर गरीब व अशिक्षित जनता पर पड़ रहा है। उक्त बात वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने विश्व संवाद केन्द्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रचार विभाग द्वारा आयोजित संवाददाता प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आज हर पैसे वाला व्यक्ति अपने धन के बल पर सभी प्रकार के कार्य करवाने में सक्षम है एवं करवा भी रहा हैं। संवाददाता प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनमानस में नैतिकता व जागरूकता से ही भ्रष्टाचार की रोकथाम संभव है। राजनाथ सिंह सूर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज मनरेगा जैसी योजनाओ के कारण भ्रष्टाचार निचले पायदान तक पहुंच गया है। संवाददाता प्रशिक्षण वर्ग के उदघाटन सत्र को नई दुनिया के ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्र ने अपने संबोधन में नवोदित पत्रकारों को प्रायोगिक कार्यों के आधार पर संबोधित किया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति लेखन और प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका एवं उनके उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक पत्रकार को कम से कम दो समाचार पत्र नियमित रूप से पढना चाहिए और प्रत्येक घटना का पूर्ण सत्यापन करने के बाद ही समाचार लेखन करना चाहिए। समाचारों में सभी तथ्यों और तत्वों का समावेश होना चाहिए। उदघाटन सत्र में पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक अनौपचारिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने प्रश्न पूछे और वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य ने उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रचार प्रमुख विजय गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिकोण एवं संस्कारों से युक्त पत्रकारिता आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन मिश्र, लोकनाथ जी, विश्व संवाद केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र जी, मृत्युंजय दीक्षित, दिवाकर अवस्थी, वर्ग कार्यवाह विवेकानन्द दीक्षित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com