Categorized | Latest news, लखनऊ.

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी द्वारा उ0प्र0 विकलांग उद्धार डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय (लखनऊ) के लोकार्पण के अवसर पर 16,142 करोड़ रूपये की 236 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

Posted on 13 November 2011 by admin

उ0प्र0 विकलांग उद्धार डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय (लखनऊ) के लोकार्पण के अवसर पर 16,142 करोड़ रूपये की 236 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया, उनमें से प्रमुख का संक्षिप्त विवरणः-

cm-photo-12-11-2011-001उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज यहां लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित उ0प्र0 विकलांग उद्धार डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय (लखनऊ) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 16,142 करोड़ रूपये की लागत की जनहित से जुड़ी 236 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया, जिनमें से प्रमुख का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-

1.    ऊर्जा
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें तीन बिजली उत्पादन परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनके क्रियाशील हो जाने से ‘‘प्रदेश को 1650 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी’’। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में पिछले 20 वर्षाें में इतनी अधिक क्षमता वृद्धि कभी नहीं हुई।
लोकार्पित की गयी बिजली परियोजनाओं में लगभग 05 हजार करोड़ रूपये लागत की 600 मेगावाट की दो इकाइयां अर्थात कुल 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाली ‘‘अनपरा सी तापीय परियोजना’’ शामिल है। इसके अलावा 2853 करोड़ रूपये की लागत की ‘‘हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना, अलीगढ़’’ की 250 मेगावाॅट विद्युत उत्पादन क्षमता की प्रथम इकाई भी शामिल है। इसी के साथ 200 मेगावाट क्षमता के ‘‘ओबरा-बी नवीनीकृत बिजलीघर’’ का भी लोकार्पण किया गया, जिस पर लगभग 400 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हुई।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने लगभग 4827 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘हरदुआगंज’’ में ही स्थापित की जाने वाली ‘‘तापीय विस्तार परियोजना’’ का शिलान्यास भी किया, जिस पर लगभग 4 हजार करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर प्रदेश को 660 मेगावाॅट अतिरिक्त बिजली प्राप्त होने लगेगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 250 मेगावाॅट की ‘‘हरदुआगंज विस्तार-दूसरी इकाई’’, 500 मेगावाॅट उत्पादन क्षमता वाली ‘‘पारीछा विस्तार परियोजना’’ तथा कुल 450 मेगावाॅट बिजली पैदा करने वाली ‘‘चीनी मिलों की परियोजनायें’’ के भी पूरा होने का अनुमान है, जिनसे ‘‘उत्पादन क्षमता’’ में ‘‘12 सौ मेगावाॅट’’ की बढ़ोत्तरी होगी।

2.    विकलांग कल्याण विभाग
माननीया मुख्यमंत्री जी ने विकलांग कल्याण विभाग के अन्तर्गत 32 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से 06 जनपदों में बनवाये गये दृष्टिबाधित तथा मानसिक मंदित विद्यालय, छात्रावास तथा आश्रयगृह का लोकार्पण किया। गोरखपुर में 3 करोड़ 99 लाख 54 हजार रूपये की लागत से स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण। मेरठ में 4 करोड़ 36 लाख 63 हजार रूपये की लगात से स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण। लखनऊ में 4 करोड़ 63 लाख 82 हजार रूपये की लागत से उच्च शिक्षारत दृष्टिबाधित छात्रों का छात्रावास निर्मित। मेरठ में 5 करोड़ 20 लाख 48 हजार रूपये की लागत से उच्च शिक्षारत दृष्टिबाधित छात्रों का छात्रावास निर्मित। इलाहाबाद में 4 करोड़ 79 लाख 49 हजार रूपये की लागत से उच्च शिक्षारत दृष्टिबाधित छात्रों का छात्रावास का निर्माण। लखनऊ में 4 करोड़ 64 लाख 22 हजार रूपये की लागत से उच्च शिक्षारत दृष्टिबाधित छात्राओं का छात्रावास का निर्माण। गोरखपुर में 1 करोड़ 74 लाख 75 हजार रूपये की लागत से मानसिक मंदित आश्रय गृह का निर्माण। बरेली में 1 करोड़ 66 लाख 49 हजार रूपये की लागत से मानसिक मंदित आश्रय गृह का निर्माण तथा मेरठ में 1 करोड़ 60 लाख 64 हजार रूपये की लागत से मानसिक मंदित आश्रय गृह का निर्माण।

cm-photo-12-11-2011-0023.    चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
माननीया मुख्यमंत्री जी ने बागपत में 16 करोड़ 89 लाख 58 हजार की लागत से 100 बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय के ओ0पी0डी0 एवं इमरजेन्सी ब्लाक तथा रामादेवी स्थित कानपुर नगर मंे 37 करोड़ 94 लाख 71 हजार रूपये की लागत से मा0 कांशीराम जी 100 बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय के ओ0पी0डी0, इमरजेन्सी, ट्रामा सेन्टर एवं प्रशासकीय ब्लाक का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने 27 करोड़ 03 लाख 76 हजार रूपये की लागत से डाॅ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमती नगर, लखनऊ में नये ओ0पी0डी0 एवं वार्ड ब्लाक का शिलान्यास भी किया।
साथ ही माननीया मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए तैयार की गयी कुल 1 अरब 73 करोड़ 15 लाख रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में 47 करोड़ 22 लाख 63 हजार रूपये की लागत से निर्मित 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 34 करोड़ 17 लाख 57 हजार रूपये की लागत से 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 98 करोड़ 06 लाख 86 हजार रूपये की लागत से निर्मित 21 जनपदीय ड्रग वेयर हाउसों का भी लोकार्पण किया।

4.    उच्च शिक्षा विभाग
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर 07 जनपदों में 02 अरब 93 करोड़ 83 लाख 75 हजार रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के भवनों का लोकार्पण किया। इसके तहत डा0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, अनौगी, कन्नौज, डा0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, महराजगंज, राजकीय महाविद्यालय, गभाना, अलीगढ़, मान्यवर श्री कांशीराम जी राजकीय महाविद्यालय, कांशीरामनगर, पंडित लोकमणि शर्मा राजकीय महाविद्यालय, मथुरा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मगरहा, मिर्जापुर तथा राजकीय महाविद्यालय, बिलासपुर, रामपुर शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर 06 करोड़ 50 लाख 57 हजार रूपये की लागत से बनाये जाने वाले लाला किशन चन्द्र राजकीय महाविद्यालय, गंगोह, सहारनपुर का शिलान्यास भी किया।

5.    व्यवसायिक शिक्षा
इस अवसर पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने लगभग 02 अरब 31 करोड़ 06 लाख रूपये की लागत से प्रदेश के 08 जनपदों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का लोकार्पण किया। इनमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माण्डा इलाहाबाद, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर कानपुर देहात (रमाबाई नगर), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हसनगंज-उन्नाव, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खरैला-महोबा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अर्तरा-बाॅसी बाॅदा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चित्रकूट मुख्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लिसाढ़-मुजफ्फरनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैराना, मुजफ्फरनगर तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मोहम्मदी-लखीमपुर खीरी शामिल हैं।

6.    सिंचाई
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जनपद फैजाबाद के अयोध्या में राम की पैड़ी एवं डिस्पोजल चैनल परिसर केे सुन्दरीकरण की परियोजना का भी लोकार्पण किया। 03 करोड़ 68 लाख 11 हजार रूपये की यह परियोजना पूर्ण हो चुकी है।
इसी तरह जनपद कानपुर नगर में 01 करोड़ 22 लाख 63 हजार रूपये की लागत से गंगा नदी के दांये तट पर अस्पताल घाट के स्लोप के सुरक्षात्मक कार्य सम्पन्न कराया गया। कानपुर नगर में गंगा बैराज के डाउनस्ट्रीम में लगभग 1.50 कि0मी0 की दूरी पर गंगा नदी के दांये तट पर अस्पताल घाट के स्लोप की सुरक्षा हेतु इस परियोजना के अन्र्तगत पिचिंग एवं सुरक्षात्मक कार्य कराए गए हैं जिसकी लम्बाई 445 मीटर है। इस कार्य से अस्पताल घाट के निकट हो रहा कटान बन्द हो गया है तथा नदी के समीप बने आवासीय भवनों की हो रही क्षति से सुरक्षा हुई है। लखनऊ में गोमती बैराज के कि0मी0 2.00 डाउन स्ट्रीम में वियर परियोजना 44 करोड़ 55 लाख 73 हजार रूपये की लागत से सम्पन्न। लखनऊ शहर में गोमती नदी में वाटर फ्रन्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोमती बैराज के 2.00 कि0मी0 डाउनस्ट्रीम में एक वियर का निर्माण किया गया है। इस स्थल पर गोमती नदी की कुल चैड़ाई 544 मीटर में से मध्य में 256 मीटर लम्बाई में वियर तथा दोनों ओर 144-144 मीटर की लम्बाई में कम ऊॅचाई के एबटमेंट बनाये गये हैं। वियर में 128 नं0 फालिंग शटर एवं 32 नं0 स्लूश गेट लगाये गये हैं। वियर निर्माण के उपरान्त जल स्तर में 102.00 मीटर से 103.95 मीटर तक, 1.95 मीटर की वृद्धि होगी। वियर निर्माण से भू जल स्तर ऊॅचा होगा, पर्यावरण में सुधार होगा।

7.    लोक निर्माण विभाग/उ0प्र0 राज्य सेतु निगम
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर 67 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 04 उपरिगामी सेतुओं का लोकार्पण भी किया। साथ ही 217 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 20 सेतुओं तथा 434 करोड़ रूपये की लागत से 23 मार्गाें का शिलान्यास किया।

8.    राजस्व विभाग
इस अवसर पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने 35 करोड़ 21 लाख 39 हजार रूपये की लागत से 13 राजस्व भवनों का भी लोकार्पण किया। जिनमें जनपद कन्नौज की तहसील तिर्वा, जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर, जनपद फिरोजोबाद की तहसील टूण्डला, जनपद वाराणसी की तहसील पिण्डरा तथा जनपद फैजाबाद की तहसील बीकापुर के भवन समेत इन समस्त भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

9.    खेलकूद विभाग
माननीया मुख्यमंत्री जी ने खेलकूद विभाग की 11 करोड़ 69 लाख 07 हजार रूपये की लागत से 06 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा 12 करोड़ 20 लाख 43 हजार रूपये की लागत से लगभग 11 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

10.     नागरिक उड््डयन विभाग
माननीया मुख्यमंत्री जी ने नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जनपद मुरादाबाद, आजमगढ़ एवं चित्रकूट में 57 करोड़ 27 लाख 68 हजार रूपये की लागत से निर्मित हवाई पट्टियों का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त 08 करोड़ 33 लाख 16 हजार रूपये की लागत से निर्मित जनपद मुरादाबाद, चित्रकूट, आजमगढ़ एवं फर्रूखाबाद स्थित हवाई पट्टियों पर एक-एक वी0आई0पी0 लाउंज एवं सम्बद्ध भवनों का भी लोकार्पण किया।

11.    पर्यावरण
इस अवसर पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने 40 करोड़ 15 लाख 61 हजार रूपये की लागत से लखनऊ के गोमती नगर में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नवनिर्मित मुख्यालय ‘‘मान्यवर श्री कांशीराम जी पर्यावरण भवन’’ का लोकार्पण किया।

12.    पर्यटन विभाग
माननीया मुख्य मंत्री जी ने इस अवसर पर कुल 2 करोड़ 19 लाख 27 हजार रूपये की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1 करोड़ 94 लाख रूपये की 08 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें जनपद मथुरा में राधा कुण्ड श्याम कुण्ड के जीर्णोद्धार का लोकार्पण शामिल है। यह कुण्ड मथुरा से 25 किलोमीटर की दूरी पर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित है। यहाँ गुरू पूर्णिमा एवं अहोई अष्टमी पर लाखों श्रद्वालु आते हंै। जनपद कन्नौज में तिर्वा रोड पर एक ऐतिहासिक तालाब का सौन्दर्यीकरण भी शामिल है।

13.     मण्डी परिषद
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर प्रदेश में 68 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से निर्मित 12 जनपदों के नवीन मण्डी स्थलों का लोकार्पण किया। इसके अलावा 15 करोड़ 76 लाख रूपये की लागत से प्रदेश के 04 के नवीन मण्डी स्थलों का शिलान्यास भी किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in