युवा मतदाता तथा महिला मतदाताओं के नाम पंजीकरण हेतु विशेष ध्यान दें
जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 01 जनवरी 2012 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जाने पर चर्चा की और पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के प्रति आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 11 नवम्बर को सेन्ट जान्स डिग्री कालेज प्रागंण में आयोजित मतदाता पंजीकरण मेला मे नाम सम्मिलित कराने का अच्छा अवसर है । उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट को इण्टरनेट पर आन लाइन की सुविधा के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि मतदाता आन लाइन भी सूची में अपना नाम देख सके। उन्होंने बताया कि नया रिडुप्लीकेशन साफ्टवेयर अभी प्राप्त हुआ है जिसमें डुप्लीकेट मतदाओं की पहचान आसानी से हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अविलम्ब अपने बी.एल.ए. नियुक्त कर दें ताकि सभी के सहयोग से त्रुटि रहित मतदाता सूची बन सके। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की है कि इस अभियान में सक्रियता से भाग ले और अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये। उन्होंने बताया कि वर्तमान जनपद में 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं का औसत प्रतिशत लगभग तीन है जबकि मानक 4 प्रतिशत का है। इसी प्रकार जनगणना के अनुसार जनपद का महिला पुरूष अनुपात 840 का है परन्तु वोटर लिस्ट में महिला मतदाताओं का औसत अनुपात लगभग 775 है। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि विशेष रूप में पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराने हेतु लोगो को उत्साहित और प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि सभी शिकायत कर्ताओं से मोबाइल नम्बर लिया गया है और शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के निर्देश दिये है। शिकायतों की गुणवत्ता परक जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जनपद के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भेजी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मशीनों की फस्ट लेबिल चैकिंग कार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में कराया जाना है। अतः इस कार्य के लिए भी सभी दल अपने पदाधिकारी नामित करने का कष्ट करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने आयोग के निर्देशो की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कुसुम चाहर, रामवीर सिंह नरवार, जयपाल यादव, भारत सिंह कुन्तल, केशो मेहरा, महेश बघेल, डा0 जी0एस0 धर्मेश, भरत सिंह, श्याम पण्डित, कुवंर शैलराज , जावेद खान, प्रदीप भाटी आदि पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com