प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मंत्री तथा उ0प्र0 संसदीय संस्थान के संस्थापक सदस्य श्री राम विलास पाण्डेय,(95वर्ष) जनपद मऊ का आज अचानक निधन हो जाने पर उत्तर प्रदेश संसदीय संस्थान के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण द्विवेदी पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में संस्थान के प्रान्तीय कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित कर स्व. राम विलास पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
उल्लेखनीय है कि स्व0 राम विलास पाण्डेय अपने मुखर व्यक्तित्व, सादगी के लिए जाने जाते थे। आजादी की लड़ाई में स्व0 पाण्डेय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था और लम्बे समय तक जेल में रहे। स्व0 पाण्डेय विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य रहे तथा स्व0 चन्द्रभानु गुप्त के मंत्रिमण्डल में मंत्री रहे। पिछले अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महाधिवेशन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पाण्डेय को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह ने सम्मानित किया था।
इस मौके पर संसदीय संस्थान द्वारा शोक प्रस्ताव पारित कर स्व0 पाण्डेय द्वारा देश व प्रदेश के प्रति किये गये योगदान की सराहना करते हुए सार्वजनिक जीवन की अपूरणीय क्षति बताया गया।
संसदीय संस्थान के महासचिव सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि स्व0 पाण्डेय से स्वतंत्रता आन्दोलन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का अंत हो गया। स्व0 पाण्डेय हम सभी को देश और समाज के लिए अपना योगदान देते रहने की प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री द्विवेदी के अलावा पूर्व मंत्री श्री क्रान्ति कुमार, श्री रामकुमार भार्गव पूर्व विधायक, श्री बलदेव चैधरी, श्री अजय सिंह, श्री विजय यादव, श्री मनोज सिंह अर्कवंशी, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि इस मौके पर संसदीय संस्थान में सभी पार्टियों के महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com