मतदाता पंजीकरण मेला और ई0वी0एम0 की फस्ट लेबिल चैकिंग पर चर्चा
जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में 9 नवम्बर बुधवार को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पंजीकरण मेला तथा ई0वी0एम0 मशीनों की फस्ट लेबिल चैकिंग के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी हैं। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैनिक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री, शहर अध्यक्ष तथा मतदाता पंजीकरण मेला के सभी प्रभारी अधिकारी भाग लेगें।
अपर जिलाधिकारी (नगर) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने बताया है कि निर्वाचक नामवलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में अधिक से अधिक मतदाताओं को पंजीकरण का अवसर देने और मतदाताओं में निर्वाचक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से सेन्ट जान्स डिग्री कालेज आगरा के प्रांगण में 11 नवम्बर 2011 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदाता पंजीकरण मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के प्रयोग के लिए साउथ चैबीस परगना, पश्चिम बगांल से 3600 वैलेट यूनिट तथा 3400 कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त कराई जा रही है जिनको आगरा कालेज आगरा सप्रू हास्टल के बराबर हाल में रखी जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उक्त मशीनों की फस्ट लेबिल चेकिंग का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये है कि मतदाता पंजीकरण मेला हेतु नामित सभी प्रभारी अधिकारी मेले के सम्बन्ध में सौपे गये दायित्वो पर कृत कार्यवाही के विवरण सहित 9 नवम्बर को आहूत इस बैठक में उपस्थित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com