भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अवध क्षेत्र की बैठक सम्पन्न हुई। जिसको रा’ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा स्मृति ईरानी ने संबोधित किया। अवध क्षेत्र के सभी जिलांे की जिलाध्यक्ष, महामंत्री एवं क्षेत्रीय मंत्री, प्रभारी बहिने उपस्थित रही। रा’ट्रीय अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूपीए सरकार और मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने
का बीड़ा महिलाएं उठाएं। उन्होंने प्रदे”ा प्रदाधिकरी बहिनों को निर्दे’ा दिए कि नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से, बस स्टेैण्ड पर, खेत पर, रेलवे स्टे”ान पर, बहिनें न्याय चैपाल (महिला न्याय चैपाल) लगाकर बहिनों की समस्याएं सुने और उनका निराकरण कराने का प्रयास करें। रोजगार, ”िाक्षा, सुरक्षा व महंगाई के वि’ायों को बहिनें विधानसभा सम्मेलन द्वारा उजागर करें। नरेगा में महिला मजदूरों का “ाो’ाण के खिलाफ बहिनें क्षेत्र सह प्रदर्”ान करें।
बैठक की अध्यक्षता प्रदे”ा अध्यक्षा डा0 मधु मिश्रा ने की तथा संचालन महामंत्री नीलम सोनकर ने किया। बैठक में प्रवीण श्रीवास्तव, बबीता सिंह, मधु मिश्रा, सत्या सिंह, किरन सिंह, जया “ाुक्ला, संतो’ा अस्थाना, अलका मिश्रा, रंजना द्विवेदी तथा रा’ट्रीय सचिव प्रतिमा सिंह व संयुक्ता भाटिया सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।