केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दामों में वृद्वि करके मंहगाई को और बढ़ाने का काम कर रही है । इस मंंहगाई से गरीब जनता पर भारी बोझ पडे़गा । केंद्र सरकार तेल कंपनियों के घाटे की बात तो कर रही है परंतु किसानों एवं गरीबों की जरूरतों की जिम्मेदारी कौन लेगा । साल में छठवी बार वृद्वि हुई है यह सब बड़ी कंपनियों को फ़ायदा पहंुचाने के लिए हो रहा है इस वृद्वि को तुरंत वापस लिया जाए व मंहगाई पर काबू किया जाय। उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप है और यह सिद्व भी हो रहे है । मंत्रियों के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से सरकार की मुखिया के ऊपर भी ऊंगली उठ रही है । विधान सभा सत्र छोटे एवं काम चलाऊंं हुए है इसलिए जनहित के मुद्दों पर कभी भी ब्यापक चर्चा नहीं हो पाई है । इंडियन रोड कॉग्रेस का सम्मेलन लखनऊ मे हो रहा है परंतु राज्य की लगभग सभी सड़को का खस्ता हाल है। सड़को पर गड्ढे है और पुल टूट रहे है ।
किसानों को खाद-बीज के नाम पर पुलिस की लाठियॉं मिल रही है । सिंचाई के साधन ट्यूबवेल ठीक नहीं है और नहरों में टेल तक पानी नहीं पहंुंच रहा है । बिजली आपूर्ति बाधित है और सरकार रबी गोष्ठी चला रही है जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है । मनरेगा की जॉंच प्रदेश में सपा और बसपा का समझौता है जिससे 5-5 साल सरकार चलाने की सहमति बनी हुई है और इन दोनों का साथ कांग्रेस दे रही है । समय-समय पर इन तीनों पार्टियों में नूरा कुश्ती चलती रहती है जिससे जनता में भ्रम बना रहे और ये लोग अपना काम करते रहते है । जनता के बीच कॉग्रेस की बुराई करेंगें और संसद में जब कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठेगी तब यह तीनों एक हो जाएगें। चुनाव के समय अराजक तत्व मतदाताओं को पैसे व शराब का लालच देकर उन्हें गुमराह करते हैं इस पर चुनाव आयोग को ध्यान देने की जरूरत है, प्रदेश की जनता इस तिकड़ी (सपा,बसपा व कॉग्रेस) से ऊब चुकी है और विकल्प चाहती है। प्रदेश में ब्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए हमारी party आगामी विधान सभा चुनाव में एन.डी.ए. के तहत चुनाव लडे़गी और पार्टी ने 55 सीटों पर दावा किया है । पार्टी न्याय के साथ विकास एवं सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लडे़गी और बिहार model के आधार पर भाजपा के साथ मिलकर बिहार की तरह उत्तर प्रदेश मे भी जनता को विकल्प देगी। पार्टी के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में चल रहे है इसी कड़ी में 13 नवंबर को पार्टी का बड़ा कार्यक्रम कानपुर में होने जा रहा है जिसमें मा0 शरद यादव जी भी शिरकत करेंगें । यह सारी बातें जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश निरंजन भइया जी ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पत्रकार वर्ता में पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव,पूर्व विधायक श्री सुबाष श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंकर यादव, प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, चौधरी जयबीर सिंह, अवधेश कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग प्रकोश्ठ के संयोजक परशुराम वर्मा, राकेश शुक्ला, रामानुज शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com