राश्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओंं ने आज प्रदेश के सभी जनपदों में खाद की कमी व काला बाजारी, गन्ने का लाभकारी मूल्य घोशित करने, चीनी मिलों का संचालन शुरू करने, बढ़ती मंहगाई तथा मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाअोंं में व्याप्त भ्रश्टाचार के खिलाफ धरना व प्रदशzन किए और जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झूलेलाल वाटिका मेंं रालोद की जिला व शहर इकाई ने धरना दिया। रालोद महासचिव अनिल दुबे धरने पर मुख्य अतिथि थे। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओें को संबोधित करते हुए रालोद महासचिव अनिल दुबे ने प्रदेश सरकार पर किसान व जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार का किसानों और आम आदमी से कोई नाता नहीं है। किसान खाद और बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। गन्ने की फसल पक कर तैयार हो गई है परंतु चीनी मिलों का संचालन तो दूर उसे कब शुरू किया जाएगा इस पर भी चर्चा नहीं हो रही है। किसान खाद, बीज, और अन्य कृशि सामान के दाम मे भारी बढ़ोत्तरी से परेशान है, वही खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले जारी है। धान के क्रय केंद्र की घोशणा सरकार ने कागजों पर करके इतिश्री कर ली है और किसान औने पौने दामों में बिचौलियो को अपनी उपज बेचने को मजबूर है सरकार अपने आंख, कान बंद करके पूरी तरह से भ्रश्टाचार में लिप्त है। इस सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर भ्रश्टाचार और अत्याचार के मामले लगातार खुल रहें हैं। और मंत्रियों के खिलाफ भ्रश्टाचार की पोल खोलने वालो की हत्याएं तक करायी जा रही है और इन मंत्रियों और नेताओं के इस्तीफे की बात तो दूर उनके खिलाफ निश्पक्ष जांच भी नही हो रही है। मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजनाओ ंव अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा आधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा डकारा जा रहा है।
उन्होनें कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघशz जारी रखने का आह्वान किया। धरने पर बैठने वालों मे ंयुवा रालोद के महासचिव संजयलाल बाल्मीकि, मनोज सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष उमर अली, दिनेश यादव राजकुमार रावत, शशांक सिंह, साधना चौधरी, हरपाल यादव आदि प्रमुख थे। धरने की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमर अली ने की। धरने के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को युवा प्रदेश के महासचिव संजयलाल बाल्मीकि, व नगर अध्यक्ष उमर अली ने सौंपा, जिसमें गन्ने का लाभकारी मूल्य शीघ्र घोशित करने, चीनी मिलों को शीघ्र चालू कराने, खाद की कालाबाजारी रोकने, व खाद उपलब्ध कराने,मंहगाई पर रोक लगाने व मनरेगा सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रश्टाचार की सी0बी0आई0 से जांच कराने की मांगे प्रमुख थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com