समाजवादी party के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि कल फार्मूला-1 सत्र की 17वीं और भारत की पहली रेस सिनेसितारों और पाप singर लेडी गागा की उपस्थिति में संपन्न हुई और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती भी रेस की दशzकों में रहीं। उनके द्वारा पुरस्कार भी बांटे गए। इस रेस के आयोजन पर 20 अरब रूपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। रेस ख़त्म होने पर शराब और शबाब का खुलकर प्रदशzन हुआ। भारत में, जहॉ 80 प्रतिशत आबादी आज भी 20 रूपए रोज पर गुजर-बसर करती है, दो जून पेट भरने लायक जिसकी कमाई नहीं, उस देश-प्रदेश मे राजसी खेल का आयोजन “मसान में शाही दावत के इंतजाम जैसा है।
प्रदेश की मुख्यमंत्री की दौलतमंदों के खेल में दिलचस्पी दलितों के साथ क्रूर मजाक है। झुग्गी-झोपड़ी में बीमारी, तंगहाली और कर्ज के िशकार दलितों को सिर्फ vote bank की तरह इस्तेंमाल करनेवाली मुख्यमंत्री ने बड़े पूंजीघरानों से दोस्ती के लिए ही इस खेल में सक्रिय दिलचस्पी ली है। इसमें उनकी ओर से भी लंबी रकम का पूंजीनिवेश किया गया है। उनके इस खेल प्रेम की बलि चढ़े है ग्रेटर नोएडा के वे किसान जिनकी 875 एकड़ जमीन जबरन छीनकर फार्मूला वन रेस की सिर्कट तैयार की गई है। इन गांवोे के बुजुर्ग हतप्रभ थे कि ये क्या हो रहा है, यह कोई खेल है या अमीरो की चोंचलेबाजी। उनसे जबरन छीनी जमीन पर विदेशी कारों का फर्राटा और साथ में नशे में झूमती युवतियां। क्या इसी ÞजनहितÞ के लिए गरीबों की रोजी रोटी छीनी गई है। मुख्यमंत्री के इस आला दलित प्रेम का दूसरा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा।
Þबहुजन हिताय सर्वजन सुखायÞ का नारा देनेवाली प्रदेश की बसपा सरकार न तो बहुजन की है, नहीं सर्वजन की। वह सिर्फ मुख्यमंत्री की लूट, झूठ और उगाही की पत्थर दिल सरकार है। किसानों की जमीन छीनकर बड़े बिल्डरों को मोटा कमीशन लेकर बांटने का काम यह सरकार अपने सत्तासीन होने के दिन से ही करती आई है। फार्मूलावन रेस की तैयारी के साथ शनिवार को करछना (इलाहाबाद) में प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए जमीन लिए जाने का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई और firing भी की। महिलाओं और बच्चों पर भी जुल्म ढाए गए। क्षेत्र के आठ गांव इस योजना से प्रभावित होने जा रहे है।
फार्मूला-1 रेस के बहाने मुख्यमंत्री ने अपने चहेते उद्योगपति जेपी समूह को उपकृत किया है। क्या वजह है कि उन्होने जेपी समूह को इस रेस के लिएतमाम टैक्सों से छूट दे रखी है? उन्हें गांवो से पलायन कर रहे और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किसानों को फसल का लागत मूल्य दिलाने की याद क्यों नहीं आई?
समाजवादी party विलासिता के इस नग्न प्रदशzन की निंदा करती है और इस बात की स्वतंत्र एजेन्सी से निश्पक्ष जांच की मांग करती है कि इस फार्मूला-1 रेस में प्रायोजक कंपनी जेपी समूह के साथ मुख्यमंत्री की किस हद तक साझेदारी है? समाजवादी party की सरकार इस खेल में किए गए खेल की जांच जरूर कराएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com