प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ िंसह करेंगे जबकि समापन पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के उद्बोधन के साथ होगा।
श्री पाठक ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उ0प्र0 के वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों एवं कृशि व किसानों की समस्याओं को ध्यान में रख़ते हुए राजनैतिक व कृशि पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में बसपा सरकार के जंगलराज के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बसपा सरकार के भ्रश्टाचार व अपराधियों को संरक्षण देने से जनता त्रस्त है। मुख्यमंत्री न्यायालय का फैसला आने से पूर्व ही अलग-अलग गंभीर मामलों में फंसे अपने मंत्रि/विधायकों को क्लीन चिट देकर संवैधानिक व्यवस्थाओं को चुनौती देने से भी गुरेज नहीं कर रही। प्रदेश में मनरेगा के नाम पर लूट जारी है।केंद्र व राज्य पोशित सरकारी योजनाओं में कमीशन खोरी चरम पर है जिन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए था उन योजनाओं के लिए आवंटित धन सत्तारूढ़ दल के नेताओं की जेब में जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस व बसपा जनता को धोखा देने के लिए वाकयुद्ध तो कर रहे हैं लेकिन जन समस्याओं को हल करने के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में आमजन की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार ने उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाते हुए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अपने कर्तव्यों की पूर्ति की तो अब केंद्र सरकार के मंत्री भी भ्रश्टाचार के मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए चिट्ठी लिखकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
श्री पाठक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को जनहित के मामले में एक दूसरे पर तोहमत लगाने के बजाए प्रदेश के संर्वागीण विकास की दिशा में कदम उठाया होता तो उ0प्र0 विकास के दौड़ में न पिछड़ता। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य की बदहाल कानून-व्यवस्था, िशक्षा, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी व्यापक स्तर पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख एवं राश्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, वरिश्ठ नेत्री एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, मुख्तार अब्बास नकवी, राश्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, सहप्रभारी राधामोहन सिंह, राश्ट्रीय मंत्री संतोश गंगवार, अशोक प्रधान, संजय जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, विधानमंडल दल के नेता ओमप्रकाश सिंह, उपनेता हुकुम सिंह, वरिश्ठ नेता एवं सांसद लालजी टंडन, केसरीनाथ त्रिपाठी, सहित कई अन्य वरिश्ठ नेताओं का मार्गदशzन प्राप्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com